वीकेंड पर मौसम में दिखाए कई रंग, आज भी होगी बारिश

शनिवार को दिन भर मौसम ने कई रंग बदले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:02 AM (IST)
वीकेंड पर मौसम में दिखाए कई रंग, आज भी होगी बारिश
वीकेंड पर मौसम में दिखाए कई रंग, आज भी होगी बारिश

जागरण संवाददाता, जालंधर

शनिवार को दिन भर मौसम ने कई रंग बदले। दिन की शुरूआत घने बादलों तथा तेज हवाओं व बूंदाबांदी के साथ हुई। इसके कुछ देर बाद धूप खिलने से उमस बढ़ गई। वहीं दोपहर को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश से मौसम फिर सुहाना हो गया। इस बीच दिन भर अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 26 डिग्री सैल्सियस रहा। उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद तेज बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डा. दलजीत सिंह बताते हैं कि आगामी सप्ताह के दौरान भी मौसम यथावत बना रहेगा। निचले इलाकों में भरा पानी

वीकेंड को दोपहर एक बजे के करीब हुई मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया। जो सीवरेज की अव्यवस्था के चलते दिनभर यथावत रहा। अली मोहल्ला, न्यू कोर्ट रोड, इकहरी पुली, पंजपीर, बस्ती अड्डा, गुड़ मंडी व इमाम नासिर सहित शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। कहीं सीवरेज का पानी तो कहीं बरसात के पानी में नर्क बनीं सड़कें

महानगर की सड़कें कहीं सीवरेज के गंदे पानी से फुल हैं तो कहीं बरसात की वजह से। गंदगी का आलम हर गली मोहल्ले में बना हुआ है। जिस वजह से नर्क बनी सड़कों से वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों का भी हालात खराब हो रही है। शनिवार को दोपहर दो बजे के करीब हुई बारिश की वजह से एक बार फिर से महानगर की सड़कें बरसाती पानी से लवालव हो गई हैं। कारण है कि नगर निगम की तरफ से बरसात से पहले ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया गया। यही कारण है कि काम की लापरवाही की बदौलत शहरवासियों को प्रत्येक वर्ष बरसाती पानी व सीवरेज समस्या का एकसाथ सामना करना पड़ता है।

एकहरी पुली पर रेल लाइन से चंद ही फीट नीचे तक पानी भर चुका है, अगर बरसात नहीं हटी तो हालात खराब इससे भी ज्यादा हो जाएंगे। इसी तरह से 120 फुटी रोड, बस्ती दानिशमंदा, अवतार नगर, गुरु नानक पुरा वेस्ट, दकोहा, हरगोबिद नगर, बस्ती शेख, बस्ती गुजां, राज नगर, बस्ती बावा खेल, कपूरथला रोड, गुलाबदेवी रोड आदि इलाकों में पानी भरने से समस्या खड़ी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सूर्या एन्क्लेव से जुड़े एरिया में सीवरेज की समस्या अभी सुलझ न पाने की वजह से वहां दोहरी समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी