पहली बार सीबीएसई एक से अधिक बार लेगा प्री बोर्ड की परीक्षाएं

पहली बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से एक से अधिक बार प्री बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:56 PM (IST)
पहली बार सीबीएसई एक से अधिक बार लेगा प्री बोर्ड की परीक्षाएं
पहली बार सीबीएसई एक से अधिक बार लेगा प्री बोर्ड की परीक्षाएं

अंकित शर्मा, जालंधर

पहली बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से एक से अधिक बार प्री बोर्ड परीक्षाएं लेकर विद्यार्थियों के प्रोग्रेस का आंकलन किया जाएगा। दरअसल, मार्च 2020 से स्कूल बंद थे, जिस वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ उनका सेशन भी प्रभावित हुआ था। स्कूल खुलने के बाद यूं तो जनवरी में प्री बोर्ड की परीक्षाएं ली जा चुकी हैं, मगर विद्यार्थियों के नतीजे बहुत अच्छे नहीं रहे थे। इसके चलते ही बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों की उन कमियों को दूर करने के बाद फिर से परीक्षाएं लेने का मन बनाया जा रहा है, ताकि जब मई में बोर्ड की फाइनल परीक्षाएं हों तो उससे पहले-पहले विद्यार्थी अपनी सभी कमियों को दूर कर सकें।

बोर्ड की फाइनल परीक्षाएं शुरू होने में पूरे तीन महीने का समय पड़ा हुआ है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों की कमियों का विशेष तौर पर आंकलन करने में लग हुए हैं। परीक्षाओं के जरिये यह भी देखा जाएगा कि विद्यार्थी कौन-कौन सी गलती बार-बार दोहरा रहा है। शिक्षक कमजोर विद्यार्थियों की कमियों को दूर करने और बेहतर विद्यार्थियों के नतीजों को और बेहतर बनाने की तरफ फोकस करने में जुट गए हैं। नोबेल स्कूल की प्रिसिपल डा. ज्योति वर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में विद्यार्थियों को कमियों को दूर किया जा रहा है। सीबीएसई की ओर से फिर से प्री बोर्ड की परीक्षाएं लेने का फैसला सही है। इससे बच्चों की तैयारी और बेहतर हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी