जीएनए फुटबाल लीग में खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, जीते मैच

फुटबाल किक्कर्स अकादमी की तरफ से पिम्स के खेल मैदान में करवाई जा रही 5वीं जीएनए यूनिवर्सिटी प्रीमियर यूथ फुटबाल लीग में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:16 PM (IST)
जीएनए फुटबाल लीग में खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, जीते मैच
जीएनए फुटबाल लीग में खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, जीते मैच

जासं, जालंधर : फुटबाल किक्कर्स अकादमी की तरफ से पिम्स के खेल मैदान में करवाई जा रही 5वीं जीएनए यूनिवर्सिटी प्रीमियर यूथ फुटबाल लीग में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लीग में 57 टीमों के 700 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। रविवार को खेले गए मैचों में अंडर-8 वर्ग में पिम्स अकादमी ए करण टीम ने स्टेडियम अकादमी को 4-0 गोल, पिम्स एकेडमी बी ने जालंधर अकादमी को 1-0 गोल से हराया। अंडर-10 वर्ग में सिटी अकादमी ने जंडियाला को 1-0 गोल, पिम्स अकादमी ए ने पिम्स ग‌र्ल्स को 1-0 गोल, भोडे सपराए ने पिम्स बी को 5-0 गोल से हराया। अंडर-12 वर्ग में मेयर व‌र्ल्ड ए टीम ने जालंधर अकादमी को 4-0 गोल, धीना अकादमी ए ने भूर मंडी को 1-0 गोल, सिटी अकादमी ने दोआबा खालसा को 1-0 गोल से हराया, पिम्स अकादमी बी ने स्टेडियम अकादमी को 1-0 गोल से हराया। अंडर-16 वर्ग में पुलिस डीएवी बी ने पिम्स बी को 5-1 गोल, दोआबा खालसा ने केवी-तीन को 7-0 गोल, पिम्स ए ने मेयर व‌र्ल्ड को 3-1 गोल, पुलिस डीएवी ए ने जालंधर अकादमी को 2-0 गोल से हराया। अंडर-19 वर्ग में खुसरोपुर टीम ने केवीएस को 1-0 गोल, पिम्स अकादमी ने लेसड़ीवाल को 2-0 गोल से हराया। विजेता टीम को मुख्यातिथि रणजीतकौर, सुनीति गर्ग, सुरिदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमित बिद्रा, सिमर बिद्रा ने बधाई देने के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल कोच वरुणदीप, पुनीत ग्रोवर, हरनीत ग्रोवर, रजनीत कौर भाटिया, गुरजीत सिंह भाटिया उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी