खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दी मकसूदां मंडी में दबिश

फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग की टीम ने मंगलवार को मकसूदां सब्जी मंडी में छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 08:49 PM (IST)
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दी मकसूदां मंडी में दबिश
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दी मकसूदां मंडी में दबिश

जागरण संवाददाता, जालंधर : फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग की टीम ने मंगलवार को मकसूदां सब्जी मंडी में छापेमारी की। इस दौरान विभाग की टीम ने मंडी में प्याज के थोक कारोबारियों के स्टाक व रिकॉर्ड की जांच की। विभाग के एफएसओ राजकुमार की अध्यक्षता में नवनीत कुमार व स्टाफ सदस्यों ने बाद दोपहर मकसूदां सब्जी मंडी में दबिश दी। हालांकि, टीम की दबिश की सूचना मंडी के कारोबारियों को पहले से ही थी।

उधर, एसएफएसओ राज कुमार ने बताया कि विभाग की टीम ने प्याज कारोबारियों के स्टॉक की गहनता सेजांच की है। इसमें सभी कारोबारियों से तय की गई भंडारण सीमा के अंदर ही स्टॉक पाया गया है। उन्होंने कहा कि प्याज की कालाबाजारी व जमाखोरी को लेकर विभाग गंभीर है।

chat bot
आपका साथी