दशहरा और श्री रामलीला के उपलक्ष्य में किया ध्वजारोहण

श्री रामलीला कमेटी की ओर से दशहरा पर्व और श्री रामलीला के उपलक्ष्य में श्री हनुमंत ध्वजारोहण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:45 AM (IST)
दशहरा और श्री रामलीला के उपलक्ष्य में किया ध्वजारोहण
दशहरा और श्री रामलीला के उपलक्ष्य में किया ध्वजारोहण

संवाद सहयोगी, करतारपुर : श्री रामलीला कमेटी की ओर से दशहरा पर्व और श्री रामलीला के उपलक्ष्य में श्री हनुमंत ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सारा परिसर महावीर बजरंगबली के जयघोष से गूंज उठा। सर्वप्रथम शीतला माता मंदिर गंगसर बाजार करतारपुर में सभी रामलीला कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से श्री हनुमंत ध्वज की पूजा-अर्चना की। इसके बाद ध्वज के साथ शहर की परिक्रमा के दौरान भल्लेयां मोहल्ले में मुकेश बाबी एवं परिवारिक सदस्यों ने स्वागत किया। बाद में डीएवी प्राइमरी स्कूल में ध्वज लगाया गया और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

इस अवसर पर नगर कौंसिल प्रधान प्रिस अरोड़ा, प्रधान सुधीर वालिया, अमृत शर्मा, सुमेश सोंधी, बलबीर सोंधी, धर्मपाल बावा, जगजीत सिंह पप्पी, हैप्पी कपूर, इंदर सिंह, संदीप शर्मा, राजा, अमित, सोनू बावा, सोमनाथ बावा, विकास बावा, लवली, बचन सिंह, बन्नी कंबोज, सोनू धीर, आदि श्रद्धालु मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी