बल्लां गांव की सड़कों व विकास के लिए पांच करोड़

सरकार ने बजट में दोआबा के एससी वोट बैंक को लुभाने का प्रयास किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 02:08 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:12 AM (IST)
बल्लां गांव की सड़कों व विकास के लिए पांच करोड़
बल्लां गांव की सड़कों व विकास के लिए पांच करोड़

जालंधर/ किशनगढ़ : सरकार ने बजट में दोआबा के एससी वोट बैंक को लुभाने का प्रयास किया है। लोकसभा चुनाव में डेरा बल्लां में अपनी फेरी के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी से डेरा बल्लां व गांव के विकास की सेवा करने की बात कही थी। शुक्रवार को सरकार की तरफ से जारी बजट में गांव बल्लां के विकास के लिए पांच करोड़ की ग्रांट जारी कर कैप्टन सरकार ने गांव के विकास व दोआबा के एससी वोट बैंक को मजबूत करने का काम किया है।

इस ग्रांट से बल्लां को आदर्श गांव बनाने तथा शहर की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं देने का लक्ष्य रखा गया है। सरपंच प्रदीप कुमार की अगुआई में आयोजित मीटिग में पंचायत व गांववासियों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, वित्तमंत्री मनप्रीत बादल, सांसद चौधरी संतोख सिंह व विधायक सुरिदर चौधरी का आभार व्यक्त किया है। सरपंच प्रदीप कुमार ने बताया कि वित्तमंत्री ने बजट की घोषणा दौरान ही गांव बल्लां के लिए ग्रांट जारी करते हुए इसे ब्रह्मलीन संत सरवन दास डेरा सच्चखंड बल्लां की 125वीं जयंती को समर्पित किया है। उधर, डेरा सच्चखंड बल्लां के ट्रस्टी बालकृष्ण मैहमी ने भी पंजाब सरकार का आभार जताया है।

---------------

स्मार्ट सिटी के लिए फंड से ठेकेदारों में टेंडर लेने का विश्वास बढ़ेगा

पंजाब सरकार ने साल 2020-21 के बजट में जालंधर, अमृतसर और लुधियाना के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के लिए 810 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें जालंधर को करीब 270 करोड़ रुपये मिलेंगे। सरकार ने पिछले बजट में भी स्मार्ट सिटी के लिए फंड रखा था। हालांकि स्मार्ट सिटी के ज्यादातर काम अभी दस्तावेजों में हैं। टेंडर प्रोसेस में ही तीन साल निकल गए हैं। सरकार के बजट के प्रावधान से कांट्रैक्ट लेने वाली कंपनियों का विश्वास बढ़ता है। स्मार्ट सिटी में बड़े प्रोजेक्टों में 250 करोड़ का स्पो‌र्ट्स हब, 116 करोड़ से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रोजेक्ट, 50 करोड़ का एलईडी प्रोजेक्ट, 60 करोड़ से वरियाणा डंप से कूड़ा खत्म करना, 350 करोड़ से सरफेस वाटर प्रोजेक्ट, 36 करोड़ से स्मार्ट रोड, 20 करोड़ से स्टॉर्म सीवरेज के अलावा ग्रीन बेल्ट, पार्क, नहर का सुंदरीकरण, काला संघिया ड्रेन का सुंदरीकरण, सीएंडडी वेस्ट, डेड एनिमल डिस्पोजल प्रोजेक्टों के काम में तेजी लाने की जरूरत है। की जरुरत है।

chat bot
आपका साथी