बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, हेरोइन, भुक्की व देसी शराब समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया

बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोइन भुक्की व शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:12 PM (IST)
बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, हेरोइन, भुक्की व देसी शराब समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया
बठिंडा पुलिस ने पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 20 ग्राम हेरोइन, 6 किलो भुक्की और 45 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिंडा के एएसआइ सुरजीत सिंह के अनुसार बीते दिनों वह पुलिस टीम के साथ मुक्तसर रोड पर गश्त कर रहे थे।

इस दौरान हाईटेक के पास खड़ी कार नंबर एचआर-26 एई-7867 में सवार आरोपित जगदीश शर्मा व गौरव शर्मा निवासी परसराम नगर की शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना संगत के एएसआइ साधु सिंह ने गांव कोटगुरु रेलवे फाटक के पास से आरोपित अवतार सिंह निवासह गांव हमीदी जिला बरनाला को 6 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एएसआइ कृष्ण सिंह ने आरोपित नैब सिंह निवासी गांव गुरुसर जग्गा को 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना सिटी रामपुरा के एएसआइ कर्म सिंह ने गश्त के दौरान गांव रामपुरा से आरोपित रूप सिंह को 9 बोतल अवैध देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

युवक से की मारपीट, छह लोगों पर मामला दर्ज

गांव विर्क खुर्द में मामूली विवाद को लेकर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर एक युवक से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना सदर बठिंडा पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देेकर गुरदीप सिंह निवासी गांव विर्क खुर्द ने बताया कि बीती 28 अक्टृबर को आरोपित मंगा सिंह, गगना सिंह, बलदेव सिंह, हरविंदर सिंह, बलराज सिंह, साधु सिंह निवासी गांव विर्क खुर्द ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार मारपीट करने की वजह उनका जन्मदिन की पार्टी में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था, जिसकी वह रंजिश रखे हुए थे। पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी