शिव मंदिर करतारपुर से निकली पहली शिव प्रभातफेरी

महाशिवरात्रि के मद्देनजर शिव मंदिर पांधेयां बाजार से प्रधान दीपक दीपा की देखरेख में पूजा-अर्चना कर भोले भंडारी कीपहली प्रभातफेरी निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:30 AM (IST)
शिव मंदिर करतारपुर से निकली पहली शिव प्रभातफेरी
शिव मंदिर करतारपुर से निकली पहली शिव प्रभातफेरी

संवाद सहयोगी, करतारपुर : महाशिवरात्रि के मद्देनजर शिव मंदिर पांधेयां बाजार से प्रधान दीपक दीपा की देखरेख में पूजा-अर्चना कर भोले भंडारी कीपहली प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में भगवान शंकर का चांदी जड़ित शिव¨लग की सुंदर पालकी आकर्षण का केंद्र थी। श्रद्धालुओं ने बोले बाबा के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।

पहली प्रभातफेरी सबसे पहले सु¨रदर बब्बी मोहल्ला तिकड़ियां, बाद में रंजीत लहर शिवपुरी रोड, अशोक अग्रवाल बानिया मोहल्ला, सुरेंद्र कुमार पुरानी कोतवाली व ¨चतराम पक्का बाग के निवास पर पहुंची। वहां पुष्पवर्षा से प्रभातफेरी का स्वागत किया व विभिन्न व्यंजनों का लंगर लगाया गया। 'बम भोले बम भोले बम बम', 'फूलों की हुई वर्षा भोले के दरबार में' नामक भजनों पर शिवभक्त झूम उठे। इसके बाद 6 बजे मंदिर परिसर पहुंच पंडित प्रभुनाथ ने आरती पूजन कर प्रसाद वितरित किया।

इस अवसर पर प्रधान दीपक दीपा, मोहित अग्रवाल, वचन ¨सह, अनिल शर्मा, प्रमोद कुमार, रणदीप गौड़, श्रीकृष्ण वासिल, धीरज सक्सेना, बंकेश शर्मा, मास्टर अमरीक ¨सह, हनी भारद्वाज, संजीव भल्ला, पवन ठाकुर, रिक्की वालिया, नवीन नागी, सुनील बंश, सुमित कुमार, मनी कंबोज, दिलशान, वरुण गौतम, कार्तिक लहर, सोढी लहर, रमेश शर्मा, बाल किशन, भारत भूषण, मास्टर राकेश शर्मा के अलावा हिना शर्मा, मनजीत लहर, रेणु भारद्वाज, पुष्पा वर्मा, ¨डपल शर्मा, रीटा वर्मा, रेणु शर्मा, सिमरन, रमेश रानी, दीप्ति अग्रवाल, गुरलीन, ज्योति, प्रवीन के अलावा सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी