41.50 करोड़ के छह प्रोजेक्ट : पहले सीएम ने किया वर्चुअल उद्घाटन, बाद में सांसद-विधायकों ने

मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने सोमवार को राज्य में 1087 करोड़ के प्रोजेक्ट के वर्चुअल उद्घाटन के तहत जालंधर में 41.50 करोड़ के छह प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाया। सीएम ने वर्चुअल उद्घाटन तो कर दिया लेकिन इससे सांसद मेयर और विधायकों की तसल्ली नहीं हुई।

By Edited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 01:37 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:56 AM (IST)
41.50 करोड़ के छह प्रोजेक्ट : पहले सीएम ने किया वर्चुअल उद्घाटन, बाद में सांसद-विधायकों ने
मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने सोमवार को जालंधर में 41.50 करोड़ के छह प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाया।

जागरण संवाददाता, जालंधर मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने सोमवार को राज्य में 1087 करोड़ के प्रोजेक्ट के वर्चुअल उद्घाटन के तहत जालंधर में 41.50 करोड़ के छह प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाया। सीएम ने वर्चुअल उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन इससे सांसद, मेयर और विधायकों की तसल्ली नहीं हुई। सभी ने सीएम का प्रोग्राम खत्म करने के बाद मौके पर जाकर फिर उद्घाटन किए। सभी प्रोजेक्ट का उद्घाटन मौके पर जाकर इसलिए भी करना पड़ा, क्योंकि निगम ने उद्घाटन के लाइव टेलीकास्ट के लिए जो एलईडी लगाई थी, वहां पर लोग नहीं जुटे। इस पर खूब पैसा खर्च किया गया। सांसद और विधायक लोगों के बीच जाकर प्रोजेक्टों पर क्रेडिट लेने का मोह नहीं छोड़ पा रहे। वेस्ट हलके के विधायक सुशील ¨रकू ने सीएम के बाद दोबारा उद्घाटन करने से किनारा कर लिया। वह दोबारा उद्घाटन के पक्ष में नहीं थे। उनके हलका क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने के लिए सांसद चौधरी संतोख ¨सह गए। सांसद चौधरी सिटी रेलवे स्टेशन की फेस लिफ्टिंग के काम के उद्घाटन के लिए भी मेयर के साथ गए। विधायक रा¨जदर बेरी ने रैनक बाजार में डक्टिंग और गुरु नानक देव लाइब्रेरी के डिजिटलाइजेशन का उद्घाटन किया। विधायक बावा हैनरी ने गदईपुर में सीएंडडी वेस्ट प्लांट का उद्घाटन किया। मेयर और पार्षद बबिता ने जताया सीएम का आभार मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रें¨सग प्रोग्राम में मेयर जगदीश राजा और पार्षद बबिता वर्मा ने नए प्रोजेक्टों के लिए सीएम का आभार जताया। मेयर ने कहा कि इससे पहले भी अरबों रुपये के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरफेस वाटर प्रोजेक्ट, एलईडी, स्टार्म सीवर समेत शहर से जुड़े अन्य कामों के प्रोजेक्ट का भविष्य में बड़ा प्रभाव नजर आएगा। सभी लोगों को साफ पानी उपलब्ध करवाने व सीवरेज के पानी को साफ करके दरिया में फेंकने से पर्यावरण पर सकारात्मक असर नजर आएगा। बबिता वर्मा ने कहा सीएम ने शहर को विकास की नई राह पर आगे बढ़ाया है। वीडियो कांफ्रें¨सग के दौरान सीएम ने सांसद चौधरी संतोख ¨सह को विशेष रूप से अपने विचार रखने के लिए कहा। सांसद ने रेलवे स्टेशन की ब्यूटीफिकेशन के प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के बारे में कहा। प्रोजेक्ट 1 : सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बस्ती पीरदाद क्षमता : 15 एमएलडी कास्ट : 20.61 करोड़ फायदा : बस्ती पीरदाद की सीवरेज के पानी को ट्रीट करने की क्षमता बढ़ेगी। इससे बस्ती बावा खेल नहर और काला संघिया ड्रेन के आसपास के इलाके को सीवरेज ब्लाकेज से राहत मिलेगी। प्रोजेक्ट पूरा होने में डेढ़ साल का समय लगेगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस मामले में कड़ा रुख अपना रखा है। प्रोजेक्ट 2 : सिटी रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कास्ट : 6.26 करोड़ फायदा : रेलवे स्टेशन की ब्यूटीफिकेशन होगी। फिस लि¨फ्टग से फ्रंट की लुक बदलेगी। पार्किंग प्लेस डेवलप किया जाएगा। पानी की निकासी बेहतर होगी। 20 फुट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनेगा। एस्केलेटर स्थापित होने से बुजुर्गो, दिव्यागों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में आसानी होगी। प्रोजेक्ट 3 : सीएंडडी वेस्ट प्लांट क्षमता : 100 टन प्रतिदिन कास्ट : 8.09 करोड़ फायदा : शहर में फेंका जाना मलबा गदईपुर में प्रस्तावित प्लांट में प्रोसेस करके इंटरला¨कग टाइल्स बनाई जाएंगी। इससे शहर में प्रदूषण कम होगा। निगम को कम रेट पर इंटरलांकिग टाइल्स मिलेगी और ज्यादा विकास करवाया जा सकेगा। इससे नई जाब भी मिलेगी। मटीरियल को रियूज्ड किया जाएगा। प्रोजेक्ट 4 : रैनक बाजार में तारों की ड¨क्टग कास्ट : 2.71 करोड़ फायदा : शहर में बाजारों के गेटवे रैनक बाजार की फेस लि¨फ्टग होगी। सभी तरह की तारों को ओवर हेड ड¨क्टग के जरिए एक ही पाइप में डाला जाएगा। इससे शार्ट सर्किट की आशंका कम होगी। हर साल बाजारों में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाओं में करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। प्रोजेक्ट 5 : डिजिटलाइजेशन आफ गुरु नानक देव लाइब्रेरी कास्ट : 2.09 करोड़ फायदा : लाइब्रेरी के डिजिटलाइजेशन के तहत आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। लोगों को एप उपलब्ध करवाया जाएगा। एप के जरिए लोगों को बुक्स उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह सुविधा 24 घटे रहेगी। एप को पंजाबी, इंग्लिश और ¨हदी भाषा में इस्तेमाल किया जा सकेगा। प्रोजेक्ट 6 : सरकारी दफ्तरों पर वाटर हार्वे¨स्टग सिस्टम कास्ट : 1.74 करोड़ फायदा : बरसाती पानी के संरक्षण के लिए 54 सरकारी दफ्तरों की छत पर रेन वाटर हार्वे¨स्टग सिस्टम लगाया जाएगा। इससे भूजल स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे पानी की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। इससे सीवरेज सिस्टम पर दबाव भी कम होगा। मच्छर कम पैदा होंगे।

chat bot
आपका साथी