लाइसेंस जारी हुए नहीं, ब‌र्ल्टन पार्क में सज गई दुकानें

शहर में पटाखे बेचने को लेकर जिला प्रशासन ने अभी तक किसी को भी लाइसेंस जारी नहीं किया बावजूद इसके ब‌र्ल्टन पार्क में दुकानें सजनी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:01 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:01 AM (IST)
लाइसेंस जारी हुए नहीं, ब‌र्ल्टन पार्क में सज गई दुकानें
लाइसेंस जारी हुए नहीं, ब‌र्ल्टन पार्क में सज गई दुकानें

शाम सहगल, जालंधर

शहर में पटाखे बेचने को लेकर जिला प्रशासन ने अभी तक किसी को भी लाइसेंस जारी नहीं किया, बावजूद इसके ब‌र्ल्टन पार्क में दुकानें सजनी शुरू हो गई है। प्रशासन ने पिछले साल की तरह इस बार भी महज 20 लाइसेंस जारी करने का हर फैसला लिया है लेकिन ब‌र्ल्टन पार्क में अब तक 40 दुकानें बन चुकी है। कुछेक में पटाखे भी रख लिए गए जबकि अभी तक यह भी नहीं पता कि किसे लाइसेंस मिलेगा या नहीं। पिछले साल भी दुकानें ऐसे ही सज गई थी और दीवाली तक इनकी संख्या 20 के बजाय 90 तक पहुंच गई थी।

उधर ब‌र्ल्टन पार्क के नजदीक पड़ती कालोनी कबीर नगर में पटाखों का भंडारण भी शुरू कर दिया गया है। कई व्यापारियों ने अंदरखाते पटाखे बेचने भी शुरू कर दिए हैं। देहात से आने वाले लोगों को देर रात या तड़के सप्लाई दी जाती है क्योंकि देहात में इस बार पटाखे बेचने के लिए एक भी लाइसेंस प्रशासन जारी नहीं करेगा। दीवाली के नजदीक चेकिंग बढ़ जाती है, इसलिए देहात के छोटे दुकानदार अभी से पटाखे खरीदकर ले जा रहे हैं। दरअसल, त्योहार के मद्देनजर किसी अनहोनी घटना को लेकर शहर के तंग इलाकों में पटाखों की बिक्री पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है। दीवाली के नजदीक हर साल बलर्टन पार्क में अस्थाई दुकानें लगाकर पटाखे बेचने की अनुमति ही दी जाती है। उसके लिए लाइसेंस भी जारी किया जाता है। पर नियमों को ताक पर रख कुछ दुकानदारों ने पहले ही दुकानें सजानी शुरू कर दी। 21 अक्टूबर को जारी होंगे लाइसेंस, 102 आवेदन आए

पटाखों की बिक्री को लेकर अभी तक शहर के 102 व्यापारी आवेदन कर चुके है। 21 अक्टूबर को रेडक्रास भवन, लाजपत नगर में शाम चार बजे ड्रा निकाला जाएगा। महज 20 अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार लाइसेंस हासिल करने के लिए कई व्यापारियों ने अलग-अलग नामों से कई आवेदन किए गए। इससे लाइसेंस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। छह साल पहले सौ व्यापारियों को मिलता था लाइसेंस

साल 2015 तक 100 व्यापारियों को लाइसेंस जारी किया जाता था। 2016 में इसमें संशोधन करते हुए केवल 20 प्रतिशत को ही लाइसेंस जारी करने का प्रावधान तय कर दिया। तंग इलाकों में शुरू हुआ भंडारण, बिक्री भी होने लगी

बलर्टन पार्क में ही पटाखों की थोक व रिटेल बिक्री होनी है, बावजूद इसके तंग इलाकों में पटाखों का भंडारण शुरू कर दिया गया है। पार्क के नजदीक पड़ते कबीर नगर व गुरु नानक नगर में पटाखा व्यापारियों ने गोदामों में माल मंगवा लिया है। अटारी बाजार, चौक कादेशाह, कैंचियां वाला बाजार, काजी मोहल्ला सहित कई अंदरुनी इलाकों में पटाखों का भंडारण किया गया है। करीब 15 करोड़ का होता है कारोबार

शहर में हर वर्ष 15 करोड़ के पटाखा बिना बिल के बेचा जाता है। न तो किसी को पक्का बिल दिया जाता है और न ही ही थोक व रिटेल बिक्री में एक्साइज टैक्स अदा किया जाता है। नहीं लगने देंगे दुकानें, चेकिंग करवाएंगे : डीसीपी

डीसीपी ला एंड आर्डर जगमोहन सिंह ने कहा कि जितने लाइसेंस जारी होंगे, उतनी ही दुकानें सजाई जा सकती है। नियमों के विपरीत जाकर पटाखों की दुकानें नहीं सजने दी जाएंगी। चेकिंग करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी