अमृतसर में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की ब्रांच में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

अमृतसर के बाजार काठिया में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा को बुधवार सुबह आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:05 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:05 AM (IST)
अमृतसर में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की ब्रांच में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
अमृतसर के बाजार काठिया में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा को बुधवार सुबह आग लग गई।

अमृतसर, जेएनएन। अमृतसर के बाजार काठिया में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा को बुधवार सुबह आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते दमकल विभाग को दी गई। 20 मिनट बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह 5:00 बजे बैंक की इमारत से एकाएक धुआं निकलना शुरू हो गया। उन्होंने तुरंत इमारत के मालिक राकेश कुमार व पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। कुछ ही देर में सूचना मिलने के बाद बैंक प्रबंधन के सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए। किसी तरह बैंक के दरवाजे खुलवा कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, इतने में दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गई और पानी की बौछारों के साथ लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत अभियान के समय दमकल विभाग ने सारे क्षेत्र की बिजली कुछ देर के लिए बंद करवा दी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी