एफएंडसीसी में 2.13 करोड़ के काम मंजूर, दो प्रस्ताव लंबित किए

नगर निगम की वित्त एवं ठेका कमेटी की मंगलवार को हुई मीटिग में 2.13 करोड़ के विकास कार्याें को मंजूरी दे दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 07:46 PM (IST)
एफएंडसीसी में 2.13 करोड़ के काम मंजूर, दो प्रस्ताव लंबित किए
एफएंडसीसी में 2.13 करोड़ के काम मंजूर, दो प्रस्ताव लंबित किए

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की वित्त एवं ठेका कमेटी की मंगलवार को हुई मीटिग में 2.13 करोड़ के विकास कार्याें को मंजूरी दे दी गई। मीटिग में करीब 2.55 करोड़ के काम पास किए जाने थे लेकिन दो टेंडरों को पेंडिग कर दिया है। इनमें एचएमवी कालेज की सर्विसलेन और वार्ड 58 के न्यू विनय नगर की सड़कों के काम शामिल हैं। एचएमवी की सर्विसलेन के काम पर ठेकेदार से ज्यादा लेस की बात की जानी है जबकि न्यू विनय नगर में ग्रांट से सड़कों का निर्माण पहले ही चल रहा है। इसलिए इस टेंडर को या तो रद किया जाएगा या फिर काम की जगह बदली जाएगी। मेयर जगदीश राजा की अध्यक्षता में हुई मीटिग में जिन कामों को मंजूरी दी गई है उनमें प्रमुख सड़कों के काम हैं। न्यू शंकर गार्डन, वार्ड 54 में गुरुद्वारा सिंह सभा एरिया, अली मोहल्ला, उपकार नगर, गदईपुर, जैमल नगर, खुही मोहल्ला-लम्मा पिड, रेरू पिड, क्रिश्चियन मोहल्ला-लम्मा पिड, सोढल फाटक से टांडा फाटक, प्रताप बाग, राजा गार्डन वार्ड नंबर 3 में सड़कें बनाई जाएंगी। वार्ड नंबर 53 में पार्कों की डेवलपमेंट होगी। बुधवार को भी कमेटी की मीटिग होनी है।

chat bot
आपका साथी