पठानकोट में प्लाई फैक्टरी में लगी भीषण आग, 10 फायर टेंडर पहुंचे मौके पर, सामान जलकर राख

पंजाब के पठानकोट में शाहपुर कंडी मार्ग पर स्थित आरके प्लाई फैक्टरी में शनिवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि वहां रखा पूरा सामान राख हो गया। आग पर दस फायर टेंडरों ने काबू पाया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:02 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 12:02 PM (IST)
पठानकोट में प्लाई फैक्टरी में लगी भीषण आग, 10 फायर टेंडर पहुंचे मौके पर, सामान जलकर राख
पठानकोट में प्लाई फैक्टरी में लगी आग। जागरण

जेएनएन, पठानकोट/शाहपुरकंडी। पठानकोट-शाहपुरकंडी मार्ग पर स्थित आरके प्लाई फैक्टरी में शनिवार की अर्धरात्रि करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। मौके पर पठानकोट व जुगियाल से दमकल विभाग की 10 के करीब गाड़ियां पहुंची। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के दौरान फैक्टरी में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि होने से बच गई।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाहपुरकंडी लिंक मार्ग पर स्थित गां घोह में आरके प्लाई फैक्टरी में शनिवार रात्रि को आग की लपटें उठने लगी। पास ही फैक्टरी में काम करने वाले लोगों ने जब आग की लपटें देखी तो तत्काल मालिक आरके गुप्ता को सूचना दी। 

आरके गुप्ता ने इसकी जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी। कुछ ही मिनटों में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और स्थिति को कंट्रोल करने में लग गई। करीब 8 से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक वहां रखा सामान राख हो चुका था। 

chat bot
आपका साथी