एफएंडसीसी की बैठक 24 को, 44 ट्यूबवेल चलाने का ठेका फाइनल होगा

नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) की बैठक 24 सितंबर को होगी। बैठक के एजेंडे के तहत जोन नंबर 5-ए में 44 ट्यूबवेल के आपरेशन एंड मेंटिनेंस का दो साल का ठेका दिया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:42 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:42 AM (IST)
एफएंडसीसी की बैठक 24 को, 44 ट्यूबवेल चलाने का ठेका फाइनल होगा
एफएंडसीसी की बैठक 24 को, 44 ट्यूबवेल चलाने का ठेका फाइनल होगा

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) की बैठक 24 सितंबर को होगी। बैठक के एजेंडे के तहत जोन नंबर 5-ए में 44 ट्यूबवेल के आपरेशन एंड मेंटिनेंस का दो साल का ठेका दिया जाना है।

वार्ड नंबर 21 के पार्कों, जेल चौक से भगवान वाल्मीकि चौक तक एलईडी प्वाइंट्स लगाने के टेंडर किए जाएंगे। संतोखपुरा, कृष्णा नगर, वार्ड नंबर 52, बलदेव नगर में पानी की पाइपें, झांसी कॉलोनी, सेंट्रल टाउन, गुरु नानकपुरा ईस्ट, ग्लोब कालेानी, शंकर गार्डन, स्वर्ण पार्क मंदिर वाली गली, वार्ड नंबर 13 के एकता नगर में सीवर लाइन डालने के टेंडर को मंजूरी देनी है। अमृत विहार, कमल विहार में ट्यूबवेल लगाने के टेंडर का प्रस्ताव है।

chat bot
आपका साथी