Fastag: पहले दिन के मुकाबले Toll plaza पर वाहनों ने पकड़ी रफ्तार, टोल प्रबंधन करता रहा जागरूक

Toll Tax के लिए Fastag अनिवार्य करने के दूूूूूसरे दिन वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिली। सोमवार को वाहन सरपट दौड़ते नजर आए।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 04:06 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 09:06 AM (IST)
Fastag: पहले दिन के मुकाबले Toll plaza पर वाहनों ने पकड़ी रफ्तार, टोल प्रबंधन करता रहा जागरूक
Fastag: पहले दिन के मुकाबले Toll plaza पर वाहनों ने पकड़ी रफ्तार, टोल प्रबंधन करता रहा जागरूक

जेएनएन, जालंधर। Toll Tax के लिए Fastag अनिवार्य करने के दूूूूूसरे दिन वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिली। सोमवार को रविवार के मुकाबलेे Toll plaza पर वाहनों की लंबी कतारें नहींं दिखी। इससे आज ट्रैफिक की रफ्तार कल मुकाबले कुछ तेज रही।

पठानकोट में लदपालवां Toll plaza में वाहन बिना किसी परेशानी के गुजरेे। यहां पर दो लेन Fastag और दो लेन कैश काउंटर के चले। इनमें Fastag काउंटर में वाहनों की तादाद कम रही। कैश काउंटर पर शुल्क चुकाकर चालक आगे गुजरते रहेेे। टोल प्रबंधन की तरफ से चालकों को Fastag की अनिवार्यता, इसकी सेवाएं लेने के तरीके और फायदों को लेकर भी जागरूक किया गया। एक माह का समय मिलने पर वाहन चालकों के चेहरे में संतुष्टि झलकी। 

अमृतसर में भी वाहन चालकों ने Toll plaza पर राहत महसूस की। से गुजरने के दौरान राहवाले वाहनों को आज काफी राहत मिली। Fastag न लगे वाहनों को पूर्व की तरह कैश लेन से गुजरने दिया गया। किसी से जुर्माना राशि नहीं ली गई। कत्थूनंगल Toll plaza पर वाहनों पर Fastag लगाने के लिए काउंटर स्थापित किया गया है, जहां आज 12 Fastag लगाए गए हैं।

कल ये आई थीं परेशानियां डबल चार्ज: कई वाहन चालकों ने डबल चार्ज वसूलने की शिकायत दी। ट्रैफिक जाम: कई जगह लंबा जाम लगा रहा। Fastag वाली लेन खोलकर कैश वाले वाहन निकाले गए। गलत लेन: Fastag की पूरी जानकारी न होने के कारण लोग गलत लेन में घुसते रहे, जिससे परेशानी हुई। टैग में देरी: Fastag लगवाने लिए काउंटर खुलने का समय सुबह 10 बजे है, लेकिन देरी से काम शुरू हुआ। स्कैनिंग: कुछ वाहनों के Fastag को Toll plaza का सिस्टम स्कैन नहीं कर पाया। उन्हें कैश देना पड़ा। टैग लिंक: कई चालकों को टैग के बावजूद कैश देना पड़ा, क्योंकि उनके टैग अभी सिस्टम से लिंक नहीं हुए थे।

कल कहां क्या रही थी स्थिति

लुधियाना: लाडोवाल स्थित सबसे बड़े Toll plaza पर लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ा। कैश लेन कम करके फास्ट टैग लेन बढ़ा दी गईं। बठिंडा: बठिंडा-चंडीगढ़ रोड पर शाम छह बजे तक 7055 में से 2061 वाहन Fastag से निकले। बाकी वाहन कैश वाले थे।  बरनाला: बडबर Toll plaza पर अफरा-तफरी रही। जाम लगने से Toll plaza के मुलाजिमों व वाहन चालकों में नोक-झोंक हुई। मोगा: बरनाला-जालंधर नेशनल हाईवे पर धर्मकोट के पास कमालके Toll plaza में यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई। पठानकोट: पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे स्थित लदपालवां Toll plaza पर बड़ी संख्या में लोग Fastag बनाने पहुंचे। रूपनगर: सोलखियां स्थित Toll plaza पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। यहां 30 फीसद वाहन ही Fastag से जुड़ सके हैं। कीरतपुर साहिब: नक्कियां Toll plaza पर Fastag की सुविधा शुरू नहीं हुई। लोग कैश पर्ची कटवाते रहे। अमृतसर: कत्थूनंगल Toll plaza से 14000 गाडिय़ां गुजरीं। इनमें Fastag वाली गाडिय़ां दस फीसद रहीं। शाम तक 100 Fastag ही लगाए जा सके। जंडियाला गुरु: आठ हजार गाडिय़ां गुजरीं। Fastag से महज साढ़े तीन हजार ने ही भुगतान किया। 150 से अधिक Fastag लगाए गए। तरनतारन: गांव उसमा के Toll plaza पर शाम पांच बजे तक Fastag वाले 400 वाहन गुजरे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी