30 को गांवों में एकता मार्च निकालने की घोषणा

विभिन्न गांवों से जुड़े किसान एवं मजदूर नेताओं ने गुरुद्वारा गंगसर साहिब में एक साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 01:41 AM (IST)
30 को गांवों में एकता मार्च निकालने की घोषणा
30 को गांवों में एकता मार्च निकालने की घोषणा

संवाद सहयोगी, करतारपुर : विभिन्न गांवों से जुड़े किसान एवं मजदूर नेताओं ने गुरुद्वारा गंगसर साहिब में एक साथ बैठक की। इसमें 30 अप्रैल को एक साथ गांवों में एकता मार्च निकाल कर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को रद्द करवाने, सभी फसलों का गारंटी कानून बनाने, बिजली संशोधन एक्ट 2020 रद करने व दिल्ली के बार्डर पर चल रहे आंदोलन को सफल बनाने दिल्ली चलने का संदेश देने का एलान किया।

इन नेताओं ने बताया कि 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे गुरुद्वारा गंगसर साहिब में किसान मजदूरों द्वारा एक साथ एकता मार्च की शुरुआत की जाएगी जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के नेता संतोष सिंह विशेष तौर से पहुंचेंगे। इस मीटिग में जगरूप सिंह, बचित्तर सिंह, गुरदेव सिंह, गुरदयाल सिंह, मेजर सिंह, बीबी गुरमीत कौर, गुरप्रीत सिंह चिदा, कश्मीर सिंह धुगशोर, बलविदर कौर, सुखविदर सिंह, वीर कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी