बंद के कारण नहीं चली निगम की गाड़ियां, नहीं उठा कूड़ा

किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान को देखते हुए नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का भी काम बंद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:05 PM (IST)
बंद के कारण नहीं चली निगम की गाड़ियां, नहीं उठा कूड़ा
बंद के कारण नहीं चली निगम की गाड़ियां, नहीं उठा कूड़ा

जागरण संवाददाता, जालंधर : किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान को देखते हुए नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का भी काम बंद रहा। सुरक्षा के मद्देनजर वर्कशाप से गाड़ियां बाहर नहीं निकाली गई जिस कारण से शहर से कूड़ा नहीं उठ पाया। रविवार को भी कूड़े की लिफ्टिंग बेहद ही कम होती है जिस वजह से अब 2 दिन कूड़ा नहीं उठने से सभी प्रमुख डंप भरे पड़े हैं। शहर से रोजाना करीब 500 टन कूड़ा निकलता है ऐसे में अब दो दिन में 1000 टन कूड़ा आ चुका है और मंगलवार को भी करीब 500 टन कूड़ा आएगा। इस वजह से नगर निगम मुलाजिमों के लिए मंगलवार को करीब 1500 कूड़ा उठाना चुनौती रहेगा।

वरियाणा डंप पर गाड़ियां ले जाने का रास्ता बेहद ही खराब है और बार-बार मांग के बावजूद भी सड़क नहीं बनाई जा रही। यूनियन प्रधान मनीष बाबा ने कहा है कि 25 दिन पहले नगर निगम अधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी और तब आश्वासन मिला था कि सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनाई गई है। सड़क निर्माण ना होने की वजह से डंप पर गाड़ियां नहीं पहुंच पाती। कई बार कूड़े से नदी गाड़ियां पलट चुकी है और ड्राइवरों को चोट आई है। डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने भी एक सप्ताह पहले यह अल्टीमेटम दिया था कि चार दिन में सड़क का निर्माण किया जाए नहीं तो कार्रवाई होगी लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया।

chat bot
आपका साथी