दोआबा किसान संघर्ष कमेटी किशनगढ़ ने की मीटिंग

इस दौरान सरकार द्वारा पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज किए गए मामलों पर विचार-चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:41 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:10 AM (IST)
दोआबा किसान संघर्ष कमेटी किशनगढ़ ने की मीटिंग
दोआबा किसान संघर्ष कमेटी किशनगढ़ ने की मीटिंग

संवाद सूत्र, किशनगढ़ : दोआबा किसान संघर्ष कमेटी किशनगढ़ की विशेष मीटिग कमेटी सदस्य मक्खन सिंह के गांव रहीमपुर स्थित निवास स्थान पर प्रधान हरसुलिदर सिंह ढिल्लों की अगुआई में हुई। इस दौरान सरकार द्वारा पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज किए गए मामलों पर विचार-चर्चा की गई।

मीटिग में मौजूद किसानों ने कहा कि जब तक सरकार सही ढंग से सब्सिडी नहीं देती, तब तक पर्चे करना ठीक नहीं है। इस दौरान किसानों को अन्य समस्याओं गन्ने का बकाया न मिलना, गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल देने समेत अन्य मांगों पर विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर प्रधान हरसुलिदर सिंह ढिल्लों, उपप्रधान मुकेश चंद्र रहीमपुर, महासचिव दविदर सिंह मिन्टा, दीपक शर्मा नौगज्जा, पूर्व सरपंच ओंकार सिंह मन्नणा, जोगिदर सिंह चकराला, जसविदर सिंह रज्जब, किरपाल सिंह चकराला व इलाके के किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी