केंद्र के खिलाफ किसान मजदूरों और नौजवानों ने निकाला मार्च

किरती किसान यूनियन और पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब की तरफ से गांव घुग्गशोर में मार्च की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:43 PM (IST)
केंद्र के खिलाफ किसान मजदूरों और नौजवानों ने निकाला मार्च
केंद्र के खिलाफ किसान मजदूरों और नौजवानों ने निकाला मार्च

संवाद सहयोगी, करतारपुर : किरती किसान यूनियन और पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब की तरफ से गांव घुग्गशोर में मार्च की शुरुआत की गई। मार्च गांव घुग्गशोर से होकर फाजिलपुर, पत्तड़कलां, विसरामपुर, खुसरोपुर, बखूनंगल, दित्तूनंगल, करतारपुर शहर, मल्लीयां, भीखानंगल से होते हुए दयालपुर में संपन्न हुआ। मार्च में किसानों, मजदूरों और नौजवानों ने भाग लिया। मार्च में दिल्ली आंदोलन को जिताओ, वोट मांगने के लिए गांव में आने वाले राजनीतिक दल के नेताओं का डटकर विरोध करने के लिए था।

मौके पर मौजूद नेताओं ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद करने की मांग की तथा संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा से भी अपील की कि वे 26 जून को चंडीगढ़ के गवर्नर हाउस में चल रहे विरोध प्रदर्शन और दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन में भाग लें। इस मौके पर कश्मीर सिंह घुग्गशोर, केएस अटवाल, बलबीर सिंह, वीर कुमार, विजय कुमार ने सभा को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी