किसान पर कौंसिल की जमीन के कब्जे का आरोप

नगर कौंसिल अलावलपुर के पार्षदों ने एक जमींदार पर उनकी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:09 PM (IST)
किसान पर कौंसिल की जमीन के कब्जे का आरोप
किसान पर कौंसिल की जमीन के कब्जे का आरोप

संवाद सूत्र, आदमपुर : नगर कौंसिल अलावलपुर के पार्षदों ने एक जमींदार पर आरोप लगाया है कि वह नगर कौंसिल की दो कनाल जमीन पर फसल बीज रहा है।

अलावलपुर कौंसिल के वरिष्ठ उपप्रधान मदन लाल मद्दी, दीपक गुप्ता, कुलदीप कौर, राम रतन पप्पी, सुदेश रानी शर्मा, विनोद कुमार (सभी पार्षद) ने ईओ को मांगपत्र देकर बताया था कि कौंसिल की जमीन पर पार्क बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है। वहां एक किसान फसल बीज रहा है। उसने कौंसिल द्वारा पानी के निकास के लिए बनाया नाला भी तोड़ दिया है। बुधवार को थाना प्रभारी नरेश जोशी मौके पर पहुंचे तो किसान ने बताया कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी है। बीते 35 सालों से इस जगह पर फसल बीजते आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने उसे कागजात लेकर पेश होने को कहा। साथ ही कहा कि कागज दिखाने तक उस जमीन पर कोई फसल न बीजे।

chat bot
आपका साथी