जालंधर में रेमडेसिविर की किल्ल्त से मरीजों के परिजन परेशान, 210 टीके सप्लाई आई

जालंधर में कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर के टीके न मिलने से मरीजों के परिजन खासे परेशान हैं। शनिवार को 210 टीके सप्लाई आई थी जिन्हे 39 अस्पतालों में बांटा गया है। रविवार के लिए अस्पतालों ने 1224 टीकों की डिमांड भेजी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:20 AM (IST)
जालंधर में रेमडेसिविर की किल्ल्त से मरीजों के परिजन परेशान, 210 टीके सप्लाई आई
जालंधर में रेमडेसिविर की किल्ल्त से मरीजों के परिजन परेशान हो रहे हैं।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर के टीके न मिलने से मरीजों के परिजन खासे परेशान हैं। मांग के मुकाबले सेहत विभाग के पास स्टाक कम आने से समस्या लगातार बढ़ रही है। नोडल अफसर लखवंत सिंह व जिला प्रशासन की टीम के प्रभारी नायब तहसीलदार विजय कुमार का कहना है कि शनिवार को 210 टीके सप्लाई आई थी, जिन्हे 39 अस्पतालों में बांटा गया है। रविवार के लिए अस्पतालों ने 1224 टीकों की डिमांड भेजी है।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन
मकान नंबर 113, न्यू राजा गार्डन।
मकान नंबर 113, न्यू इशरपुरी कालोनी।
तोपखाना, नजदीक आंगनबाड़ी सेंटर, जालंधर छावनी।
मकान नंबर 91, बैंक कालोनी मिट्ठापुर।
मकान नंबर 66, गली नंबर 1 गोल मार्केट, माडल टाउन।
मकान नंबर 8, गली नंबर 5, उजाला नगर बस्ती शेख।
मकान नंबर 84, बैंक वाली गली, हरबंस नगर।
वार्ड नंबर 8, सामने आहुजा अस्पताल नूरमहल।
चौधरियां मोहल्ला फिल्लौर।
मोहल्ला रविदासिया फिल्लौर।
95/11 दियोल नगर।
मकान नंबर 319 गली नंबर 7 अवतार नगर।

कंटेनमेंट जोन
गांधी वनिता आश्रम

18-44 साल आयु वर्ग की पांच कैटेगरी को लगेगा टीका, आज आएगी सप्लाई
सरकार ने सोमवार से 18-44 साल आयु वर्ग की पहले पांच कैटेगरी को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। वैक्सीन (कोवीशिल्ड) का स्टाक रविवार को पहुंचेगा। इसको लेकर सेहत विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं सेहत विभाग ने दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी है। शनिवार को स्वास्थ्य केंद्रों में पहली डोज लगवाने के लिए आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा का कहना है कि सोमवार से पहले चरण में 18-44 साल आयु वर्ग के श्रमिक, टीचर, सरकारी मुलाजिम, हाई रिस्क वाले और सह बीमारियों वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। पहले चरण के लिए सरकारी अस्पतालों में तीन से पांच सेंटर बनाने की योजना है। पंजीकरण के साथ इनके पहचान पत्र व बीमारियों का रिकार्ड को फिलहाल आधार रखा गया है। शनिवार को विभाग के स्टोर में 700 डोज कोविशिल्ड और चार हजार कोवैक्सीन पड़ी है। जिले के 45 सेंटरों में 3679 लोगों को वैक्सीन लगी।

लेवल-2 के 52 व लेवल-3 के 7 बेड बढ़ाए

जालंधर : जिले में मरीजों की संख्या बढऩे के साथ-साथ जिला प्रशासन कोविड केयर सेंटरों में बेड क्षमता भी बढ़ाने लगा है। शनिवार को लेवल-2 के 52 बेड, लेवल-3 के 7 बेड और चार वेंटीलेटरों की संख्या बढ़ा दी गई है।  

सरकारी व निजी अस्पतालों की स्थिति

कैटेगरी  कुल बेड  भरे  खाली बेड  लेवल -2   1355  784  571

लेवल-3    511  403  108

वेंटीलेटर    170   48  122

chat bot
आपका साथी