भुगतान रोकने पर ठेकेदार ने सभी काम रोके, माई हीरां गेट रोड का निर्माण भी फंसा

ठेकेदार ने निगम द्वारा भुगतान रोकने पर सभी विकास कार्य रोक दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:00 PM (IST)
भुगतान रोकने पर ठेकेदार ने सभी काम रोके, 
माई हीरां गेट रोड का निर्माण भी फंसा
भुगतान रोकने पर ठेकेदार ने सभी काम रोके, माई हीरां गेट रोड का निर्माण भी फंसा

जागरण संवाददाता, जालंधर : 90 लाख रुपये के बिल पर डिप्टी कंट्रोलर आफ फाइनांस एंड अकाउंट्स (डीसीएफए) के फर्जी हस्ताक्षर मामले में जांच के दायरे में आए ठेकेदार ने निगम द्वारा भुगतान रोकने पर सभी विकास कार्य रोक दिए हैं। इनमें पटेल चौक से रेलवे स्टेशन तक बन रही कंक्रीट रोड का माई हीरां गेट का हिस्सा, बस स्टैंड रोड, फोलड़ीवाल समेत कई जगह बन रहे पिट कंपोस्ट के काम शामिल हैं। यह काम कई दिन से बंद हैं और अफसरों के बार-बार चेतावनी देने के बाद भी काम शुरू नहीं किया जा रहा। अब मेयर जगदीश राजा ने ठेकेदार को सोमवार को तलब किया है।

माई हीरां गेट रोड और बस स्टैंड रोड को कंक्रीट से बनाने के लिए पुरानी सड़क को उखाड़कर छोड़ दिया गया है। इस कारण दोनों ही सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है। भगवान वाल्मीकि गेट से माई हीरां गेट तक कंक्रीट रोड बनाने के लिए एक लेन को तोड़ा गया है। इससे सड़क एक तरफ से ऊंची और एक तरफ से करीब एक फुट नीची हो गई है। इस कारण इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं। कांग्रेस नेता संजय सहगल ने यह मामला निगम अफसरों के समक्ष उठाया है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। बस स्टैंड की सड़क भी इसी तरह उखाड़ी गई है और अब काम बंद है। यहां काफी ट्रैफिक रहता है। ये था मामला

सड़क निर्माण के काम के बिल पर डीसीएफए के फर्जी हस्ताक्षर का मामला करीब डेढ़ महीने पहले निगम में अफसरों ने पकड़ा था। मामले की जांच भी हुई है और ठेकेदार को बिल फाइल अपने कब्जे में लेने के लिए नोटिस भी जारी किया है। निगम ने जांच के दायरे में आए 90 लाख के बिल की पेमेंट रोक दी है। इससे नाराज होकर ठेकेदार ने चल रहे सभी काम रोक दिए हैं। कंपोस्ट पिट रुकने से कूड़ा प्रबंधन प्रोजेक्ट में होगी देरी

फोलड़ीवाल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में कूड़ा प्रबंधन के लिए कंपोस्ट पिट बनाई जा रही हैं लेकिन ठेकेदार ने यहां भी काम रोक दिया है। कंपोस्ट पिट के अन्य जगह चल रहे प्रोजेक्ट भी रोके गए हैं, इससे नगर निगम को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। कूड़ा प्रबंधन के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 31 दिसंबर 2020 तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है। अगर यह पिट्स नहीं बनते हैं तो निगम को एनजीटी से जुर्माना देना पड़ सकता है। हेल्थ अफसर डा. श्रीकृष्ण का कहना है कि शेड बन गई है लेकिन ठेकेदार ने बाकी काम रोका हुआ है। ठेकेदार को नोटिस देंगे : एसई

नगर निगम के बीएंडआर एसई राहुल धवन ने कहा कि भगवान वाल्मीकि गेट से माई हीरां गेट रोड का निर्माण रोकने पर ठेकेदार को चेतावनी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार दो दिन में काम शुरू नहीं करता है तो उसे नोटिस जारी होगा और नियमों के मुताबिक कड़ी कार्रवाई करेंगे। काम रोकने पर ठेकेदार को सोमवार को आफिस में तलब किया है। इस तरह काम रोकना नियमों का उल्लंघन है और जनता को परेशानी हो रही है। ठेकेदार को बुलाया गया है और उसे काम शुरू करने के निर्देश दिए जाएंगे। अगर काम शुरू नहीं होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- जगदीश राज राजा, मेयर।

chat bot
आपका साथी