सरकार के बेहतर प्रबंध के चलते कोरोना काल में लोगों के मिली सुविधाएं : यादव

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मोती लाल यादव ने कहा कि सरकार के बेहतर प्रबंधों के चलते ही कोरोना काल में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 02:45 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 02:45 AM (IST)
सरकार के बेहतर प्रबंध के चलते कोरोना काल में लोगों के मिली सुविधाएं : यादव
सरकार के बेहतर प्रबंध के चलते कोरोना काल में लोगों के मिली सुविधाएं : यादव

जागरण संवाददाता, जालंधर

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मोती लाल यादव ने कहा कि पंजाब सरकार के बेहतर प्रबंधों के चलते कोरोना काल में लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। यही कारण है कि पंजाब के हालात दिल्ली व महाराष्ट्र से कहीं बेहतर हैं। इस संबंध में जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि जब से कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ा है, तब से लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नए-नए नियम निर्धारित कर लोगों को रक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में नाइट क‌र्फ्यू से लेकर मिनी लाकडाउन लगाकर अर्थव्यवस्था को बरकरार रखने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं भी निरंतर मुहैया करवाई जा रही हैं। आक्सीजन प्लाटों पर पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैनात करके जहां व्यवस्था में पारदर्शिता लाई गई है, वहीं अस्पतालों में खाली बेड, वेंटीलेटर की जानकारी आनलाइन मुहैया करवाकर राहत प्रदान की है। इसके लिए जिला स्तर पर कमेटियां बनाकर पूरी व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता को भी सरकार की हिदायतों का पालना करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी