माता गुजरी खालसा कालेज में एक्सटेंशन लेक्चर करवाया

माता गुजरी खालसा कालेज में प्रिसिपल कंवलजीत कौर की देखरेख में सिंह पुन जागृति नारी चेतना के संदर्भ में माता गुजरी जी की प्रमुख भूमिका विषय पर एक्सटेंशन लेक्चरर करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:21 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:21 AM (IST)
माता गुजरी खालसा कालेज में एक्सटेंशन लेक्चर करवाया
माता गुजरी खालसा कालेज में एक्सटेंशन लेक्चर करवाया

संवाद सहयोगी, करतारपुर : माता गुजरी खालसा कालेज में प्रिसिपल कंवलजीत कौर की देखरेख में सिंह पुन: जागृति, नारी चेतना के संदर्भ में माता गुजरी जी की प्रमुख भूमिका विषय पर एक्सटेंशन लेक्चरर करवाया गया। इसमें डा. हरमोहिदर सिंह बेदी चांसलर सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ हिमाचल प्रदेश, प्रिसिपल डा. गुरनाम सिंह संत बाबा दिलीप सिंह खालसा कालेज डुमेली, मैडम अमरपाल कौर विशेष तौर से पहुंचे। इस मौके पर डा. हरमोहिदर सिंह बेदी ने सिख इतिहास में माता गुजरी जी के स्थान, योगदान एवं नारीवादी चेतना में उनकी भूमिका संबंधी विचार पेश किए। इसके उपरांत प्रोफेसर अवतार सिंह ने कहा कि माता गुजरी जी द्वारा मिले गुण, सच्चाई, सादगी, सिमरन एवं धीरज को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए। अंत में प्रिसिपल कंवलजीत कौर ने पहुंची शख्सियतों का आभार प्रकट किया तथा कालेज की ओर से यादगारी चिन्ह एवं सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रोफेसर डा. अमनदीप हीरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समूह स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी