पूर्व सिक्योरिटी इंचार्ज की पत्नी से झपटमारी

पूर्व सिक्योरिटी इंचार्ज की पत्नी से झपटमारों ने 35 हजार की नकदी से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:12 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 05:12 AM (IST)
पूर्व सिक्योरिटी इंचार्ज की पत्नी से झपटमारी
पूर्व सिक्योरिटी इंचार्ज की पत्नी से झपटमारी

जासं, जालंधर : लाडोवाली रोड स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के बाहर पुलिस कमिश्नर दफ्तर के पूर्व सिक्योरिटी इंचार्ज की पत्नी से झपटमारों ने 35 हजार की नकदी से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए। थाना बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बयान दर्ज किए। सूर्या एनक्लेव की रहने वाली कमलेश रानी ने बताया कि वह मम्मी के साथ एक्टिवा पर घर जा रहीं थी। पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास फ्रूट की रेहड़ी के पास रुकने के लिए वह थोड़ा धीमे हुए तो पीछे से बाइक पर तेज रफ्तार में झपटमार आए और पर्स छीनकर भाग गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उसी वक्त पुलिस भी आ गई और उनका पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन झपटमार रांग साइड से भाग निकले। पर्स में 35 हजार रुपए व सोने के कुछ गहने भी थे। एनआरआई के घर में चोरी की कोशिश

जेएनएन, जालंधर : मोता सिंह नगर में अज्ञात चोरों ने यूएसए में रहते एनआरआई के घर में चोरी की असफल कोशिश की। पुलिस केस दर्ज कर अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। गुरजयपाल नगर के रहने वाले इंदरजीत सिंह अरोड़ा ने थाना छह की पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार ओमप्रकाश अरोड़ा का घर मोता सिंह नगर में है। घर बंद पड़ा है क्योंकि ओमप्रकाश अरोड़ा यूएसए के फ्लोरीडा में रहते हैं। दस अगस्त की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी की कोशिश की। इसके अलावा दरवाजे के ताले भी तोड़ दिए। अंदर से कोई सामान तो चोरी नहीं हुआ। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी