प्रदर्शनी का अंतिम दिन आज, संडे को जमकर हुई खरीददारी

देशभगत यादगार हाल में फेस्टिवल सीजन को लेकर जारी घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी का 18 अक्टूबर को अंतिम दिन है। एक दिन पहले रविवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:17 PM (IST)
प्रदर्शनी का अंतिम दिन आज, संडे को जमकर हुई खरीददारी
प्रदर्शनी का अंतिम दिन आज, संडे को जमकर हुई खरीददारी

जागरण संवाददाता, जालंधर : देशभगत यादगार हाल में फेस्टिवल सीजन को लेकर जारी घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी का 18 अक्टूबर को अंतिम दिन है। एक दिन पहले रविवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। छुट्टी वाला दिन होने के चलते लोगों ने परिवार सहित त्योहारों को लेकर खरीदारी करने के साथ ही दी जा रही योजनाओं का लाभ भी हासिल किया। इस दौरान सबसे अधिक मांग फेस्टिवल सीजन के सामान की रही। राजस्थानी व जयपुरी डिजाइन वाला फर्नीचर, होम डेकोर, इलेक्ट्रिकल लड़ियां, ज्वेलरी व ड्रेस खूब बिका। जयपुरी डिजाइन वाला फर्नीचर बेच रहे सुमित पाल बताते है कि जयपुर की वास्तु कला समूचे विश्व में विख्यात है। इसके चलते लोग इस डिजाइन का फर्नीचर खरीद रहे है। लाइमलाइट इवेंट द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में विभिन्न मुद्दों पर डिस्काउंट तथा स्कीमों की घोषणा भी की गई है। संचालक गगन व दिनेश मल्होत्रा बताते हैं कि फेस्टिवल सीजन को लेकर लगाई गई एग्जीबिशन के अंतिम दिन कई स्कीमों की पेशकश की गई है।

chat bot
आपका साथी