एचएमवी कालेजिएट की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

एचएमवी कालेजिएट स्कूल का पीएसईबी 12वीं में नतीजा बेहतर रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:05 PM (IST)
एचएमवी कालेजिएट की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
एचएमवी कालेजिएट की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

जासं, जालंधर : एचएमवी कालेजिएट स्कूल का पीएसईबी 12वीं में नतीजा बेहतर रहा। इसमें आ‌र्ट्स से सृष्टि गर्ग ने 98, दिवजोत कौर, ईशा अरोड़ा ने 97, मेघा, शिवानी ने 96.6, कामर्स से कृति, रिद्धम ने 98, खुशी ने 97.8,अनुष्किा ने 97.2, मेडिकल से साक्षी राणा ने 96.4, रुपाली ने 95.8, करम कौर ने 95, नान मेडिकल से गीतिका ने 98, खुशी ने 97.8, जैसमीन ने 95.6 फीसद अंक हासिल किए। प्रिसिपल डा. अजय सरीन ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।

--------------------------------

सरकारी स्कूल भी नहीं पीछे

इधर जंडूसिघा में सरकारी सीनियर स्मार्ट सेकेंडरी स्कूल हजारा का 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें साइंस स्ट्रीम की लवलीन ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। कामर्स के दीपक ठाकुर ने 91.2 प्रतिशत अंक, आ‌र्ट्स की आशु ने 91.2 प्रतिशत अंक, कामर्स के दलजीत ने 91 प्रतिशत अंक, कामर्स की पिकी ने 91 प्रतिशत अंक लेकर हजारा स्कूल का नाम रोशन किया। प्रिसिपल कुलदीप कौर ने बच्चों का मुंह मीठा करवा बधाई दी। इस मौके लेक्चरर नवजीत कौर, लेक्चरार तमन्ना, लेक्चरार गुरप्रीत, लेक्चरार अवतार सिंह, लेक्चरार अमरजीत कौर, मोनिका, मनिदरप्रीत कौर, हरपिदर कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी