डीसी आफिस में आज भी नहीं होगी रजिस्ट्रियां

डीसी आफिस में चल रही मुलाजिमों की हड़ताल से लोगों की परेशानी मंगलवार को भी जारी रही। हड़ताल में तहसीलदारों से लेकर सब-रजिस्ट्रार तथा रेवेन्यू विभाग के भी सभी अधिकारी व मुलाजिम शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:44 PM (IST)
डीसी आफिस में आज भी नहीं होगी रजिस्ट्रियां
डीसी आफिस में आज भी नहीं होगी रजिस्ट्रियां

जागरण संवाददाता, जालंधर : डीसी आफिस में चल रही मुलाजिमों की हड़ताल से लोगों की परेशानी मंगलवार को भी जारी रही। हड़ताल में तहसीलदारों से लेकर सब-रजिस्ट्रार तथा रेवेन्यू विभाग के भी सभी अधिकारी व मुलाजिम शामिल है। इससे अभी तक तीन से चार सौ के करीब फार्म सत्यापित नहीं हो सके है। उधर, पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा एक दिसंबर तक सामूहिक छुट्टी पर चले जाने के बाद लोगों की प्रापर्टी की रजिस्ट्री भी अब इसके बाद ही हो सकेगी। इससे प्रापर्टी की रजिस्ट्री करवाने वालों में शामिल वसीका नवीस से लेकर टाइपराइटर तथा नंबरदार से लेकर तमाम तरह के लोगों की हालत भी पतली हो गई है। 22 नवंबर को होशियारपुर के माहिलपुर में तहसीलदार संदीप कुमार को विजिलेंस ने रेड करके गिरफ्तार किया था। उनपर मामला दर्ज करने के साथ ही रेवेन्यू मुलाजिमों से पूछताछ की गई। इसे लेकर राज्यभर के तहसीलदार, सब-रजिस्ट्रार सहित रेवेन्यू विभाग के अधिकारी व मुलाजिम हड़ताल पर चल रहे है। उधर, रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन ने 29 नवंबर से एक दिसंबर तक सामूहिक छुट्टी पर रहने का फैसला लिया हुआ है। इस कारण प्रापर्टी की रजिस्ट्रियों का काम अधर में लटक गया है। वहीं डीसी आफिस में आज भी रजिस्ट्रियां नहीं होंगी।

chat bot
आपका साथी