बरसात भी नहीं रोक पाई बाबा सोढल के दरबार आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह

मंगलवार को 11 घंटे हुई बारिश श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह नहीं रोक पाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:28 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:28 AM (IST)
बरसात भी नहीं रोक पाई बाबा सोढल के दरबार आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह
बरसात भी नहीं रोक पाई बाबा सोढल के दरबार आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह

जागरण संवाददाता, जालंधर : मंगलवार को 11 घंटे हुई बारिश श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह नहीं रोक पाई। अनंत चौदस के दो दिन बाद भी मंगलवार को भी श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की आमद जारी रही। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रही। हालांकि मेले का दायरा आधा किलोमीटर से भी कम हो गया है। इस दौरान भक्तों ने दूध, मिठाइयां, फल, फूल व रोट का प्रसाद अर्पित किया। सोढल मंदिर ट्रस्ट व चड्ढा बिरादरी ने तीसरे दिन भी मंदिर में सफाई, पेयजल व दरबार में आसानी से माथा टेकने से लेकर बनाई गई व्यवस्था बरकरार रखी। बुधवार को भी मंदिर में श्रद्धालुओं की आमद जारी रहेगी। चड्ढा बिरादरी के प्रधान व पार्षद विपिन चड्ढा बब्बी ने बताया कि मंगलवार को भी भक्तों की आमद मेले में जारी रही। दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिरादरी की तरफ से लंगर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बरसात होने की वजह से बुधवार को भी श्रद्धालुओं की आमद जारी रहेगी। जिले में सवा चार लाख के करीब श्रद्धालु श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

दो किलोमीटर तक फैला मेले का दायरा मंगलवार को आधे किलोमीटर से भी कम रह गया है। लोगों ने ज्यादातर स्टाल व सजी दुकानें बंद कर दिए हैं। मंदिर के आसपास ही कुछ स्टाल लगे हैं जहां से श्रद्धालु खरीदो फरोख्त कर रहे हैं। प्रशासन ने पुलिस मुलाजिमों की संख्या घटाई

मंगलवार को प्रशासन ने पुलिस मुलाजिमों की संख्या कम कर दी है। वहीं सेहत विभाग ने मेला स्थल पर लगाया कैंप बंद कर दिया है। मंदिर को जाने वाले मार्गों में ट्रैफिक सामान्य हो चुकी है। इस बारे में एसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा ने बताया कि किशनपुरा चौक, टांडा रोड, होशियारपुर रोड, राम नगर, पटेल चौक, वर्कशाप चौक सहित दूर के रूट दोपहर को खोल दिए हैं। हालांकि, मंदिर के आसपास के इलाकों में अभी चार पहिया व भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक बरकरार रखी गई है। दो दिन बाद होगी चढ़ावे की गिनती शुरू

श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान चड्ढा बिरादरी, आनंद बिरादरी सहित मन्नतें पूरी होने पर देशभर से श्रद्धालु यहां पर नतमस्तक होने के लिए आते हैं। जो मन्नतें पूरी होने पर दान की राशि चढ़ावे के रूप में अर्पित करते हैं। मेले में होने वाले चढ़ावे की गिनती इस बार दो दिनों के बाद शुरू होगी। ट्रस्ट के कैशियर सुरेश चड्ढा निजी कारणों के चलते मंदिर में नहीं आ रहे हैं। इसके चलते दो दिनों के बाद अब चढ़ावे की गिनती शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी