इंग्लैंड की टीम ने जीती 'वाईएफसी ग‌र्ल्स प्ले ग‌र्ल्स लीड' लीग

वाईएफसी रुड़का कलां (यूथ फुटबाल क्लब रुड़का कलां) की तरफ से चलाई जा रही एजुकेशनल फुटबाल व कबड्डी लीग के तहत 'जनरेशन अमे¨जग गलर्स प्ले गलर्स लीड' लीग का समाप्ति समारोह हुआ। एक सप्ताह तक चले लीग में फुटबाल मैचों के साथ-साथ खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग विषयों जैसे ¨लग समानता, लीडरशिप पर विचार-विमर्श किया गया। लीग में कई देशों की टीमों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 02:06 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 02:06 AM (IST)
इंग्लैंड की टीम ने जीती 'वाईएफसी ग‌र्ल्स प्ले ग‌र्ल्स लीड' लीग
इंग्लैंड की टीम ने जीती 'वाईएफसी ग‌र्ल्स प्ले ग‌र्ल्स लीड' लीग

संवाद सहयोगी, गोराया : वाईएफसी रुड़का कलां (यूथ फुटबाल क्लब रुड़का कलां) की तरफ से चलाई जा रही एजुकेशनल फुटबाल व कबड्डी लीग के तहत 'जनरेशन अमे¨जग ग‌र्ल्स प्ले ग‌र्ल्स लीड' लीग का समापन समारोह हुआ। एक सप्ताह तक चले लीग में फुटबाल मैचों के साथ-साथ खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग विषयों जैसे ¨लग समानता, लीडरशिप पर विचार-विमर्श किया गया। लीग में कई देशों की टीमों ने भाग लिया।

इससे पहले सेमिफाइनल में बेस्टब्रोमविच एलबीयन एफसी इंग्लैंड ने युवा झारखंड को 5-2, कनाडा ओटावा फ्यूचरो ने एफसी मिजोरम को 8-4 से हराकर दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में बेस्ट ब्रोमविच एलबीयन इंग्लैंड ने कनाडा ओटावा फ्यूचरो को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। लीग में मनीषा (एफए माजरा ढींगरीयां) को बेस्ट प्रोमो¨सग प्लेयर, सएनना मैहकैन (बेस्ट ब्रोमविच एलबीयन) को बेस्ट स्कोरर, अमित (युवा झारखंड) बेस्ट प्रोमो¨सग कोच व लाउरीन मारिया आफरोन (बेस्ट ब्रोमविच एलबीयन) को बेस्ट कोच चुना गया।

chat bot
आपका साथी