मुलाजिम यूनियन का विरोध, दिन भर नहीं हो पाई प्रापर्टी की रजिस्ट्रियां

पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को लेकर डीसी आफिस मुलाजिमों ने बुधवार को विरोध किया जिस कारण रजिस्ट्रियां नहीं हो पाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:58 PM (IST)
मुलाजिम यूनियन का विरोध, दिन भर नहीं हो पाई प्रापर्टी की रजिस्ट्रियां
मुलाजिम यूनियन का विरोध, दिन भर नहीं हो पाई प्रापर्टी की रजिस्ट्रियां

जागरण संवाददाता, जालंधर

पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को लेकर डीसी आफिस मुलाजिमों का रोष बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर बुधवार को यूनियन के नेताओं ने डीसी आफिस में काम नहीं होने दिया। सब रजिस्ट्रार के आफिस आने से पहले ही यूनियन के सदस्यों ने तहसील कांप्लेक्स में धरना लगा दिया, जो शाम करीब पांच बजे तक जारी रहा। इस बीच दिन भर प्रापर्टी की रजिस्ट्रियां भी नहीं हो सकी। इसके चलते तहसील कांप्लेक्स पहुंचे लोग दिन भर इंतजार करने के बाद बैरंग लौट गए।

बुधवार को सुबह ही कर्मचारी यूनियन के सदस्य डीसी आफिस पहुंच गए। यहां पर उन्होंने सेवाएं दे रहे मुलाजिमों से सहयोग की अपील करते हुए उन्हें काम नहीं करने आह्वान किया। जिला प्रधान सुखजीत सिंह ने कहा कि उनकी लड़ाई केवल मुलाजिम भाईचारे के उत्थान के लिए है। तमाम प्रयासों के बावजूद मुलाजिमों की पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच दिन कलम छोड़ हड़ताल में सभी को अपना समर्थन देना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ अमनदीप सिंह, दिनेश कुमार, कृपाल सिंह, दविंदर कुमार भट्टी, पवन कुमार, सुखविदर सिंह, रपणजीत सिंह, सुखविदर कौर व जोरावर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी