23 जून को सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे दर्जा चार कर्मी, घेरेंगे सीएम आवास

पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन ने 23 जून को सभी दर्जा चार मुलाजिमों के लिए सामूहिक छुट्टी की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:39 PM (IST)
23 जून को सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे दर्जा चार कर्मी, घेरेंगे सीएम आवास
23 जून को सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे दर्जा चार कर्मी, घेरेंगे सीएम आवास

जासं, जालंधर : पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन ने 23 जून को सभी दर्जा चार मुलाजिमों के लिए सामूहिक छुट्टी की मांग की। इस संबंध में फेडरेशन के पंजाब प्रधान चंदन ग्रेवाल ने यूनियन नेताओं के साथ ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने दो दिन पहले ही घोषणा की थी कि दर्जा चार कर्मचारी, सफाई मुलाजित, सीवरमैनों की मांगों को लेकर 23 जून को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के पटियाला स्थित निजी निवास का घेराव किया जाना है। सभी मुलाजिम सामूहिक छुट्टी लेकर इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। यूनियन की मांग है कि सफाई कार्य में ठेकेदारी प्रथा को तुरंत बंद किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए। सफाई सेवकों और सीवरमैन से 8 घंटे ही काम लिया जाए। कोरोना से मरने वाले दर्जा चार मुलाजिमों को 50 लाख रुपए दिए जाएं। सफाई मुलाजिमों के लिए कैशलैस मेडिकल पॉलिसी हो।

chat bot
आपका साथी