इंटरनेट मीडिया पर छाया Emoji Makeup स्टाइल, इंस्टाग्राम पर बना टीनेजर्स की पसंद

देश भर से मेकअप आर्टिस्ट तरह-तरह के आकर्षित करने वाले इमोजी मेकअप करके फेसबुक इंस्टाग्राम स्नैपचैट और शेयर चैट पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। मेकअप के इस नए तरीके को उनके फॉलोअर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 03:30 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर छाया Emoji Makeup स्टाइल, इंस्टाग्राम पर बना टीनेजर्स की पसंद
इमोजी मेकअप इस समय इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है।

जालंधर [प्रियंका सिंह]। मेकअप की दुनिया में लगातार नए ट्रेंड फैशन में रहते हैं। आजकल इंटरनेट मीडिया पर इमोजी मेकअप काफी ट्रेंड कर रहा है। देश भर से मेकअप आर्टिस्ट तरह-तरह के आकर्षित करने वाले इमोजी मेकअप करके फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और शेयर चैट पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। मेकअप के इस नए तरीके को उनके फॉलोअर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। मेकअप की दुनिया में इमोजी मेकअप अपने अपना एक अलग ही स्थान बना लिया है। सभी वर्ग को लोग इसे पसंद करके इसे फॉलो कर रहे हैं। खास तौर पर टीनेजर्स अपने फेस पर इमोजी मेकअप करवा कर वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।

गर्ल्स ले रही इमोजी मेकअप चैलेंज में हिस्सा

मेकअप आर्टिस्ट सिमरन लूथर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इमोजी मेकअप को लोगों में काफी पसंद किया जा रहा है। इसका ट्रेंड इंस्टाग्राम पर काफी देखने को मिल रहा है। इसमें हार्ट शेप इमोजी, वाओ इमोजी, पिंक हार्ट इमोजी, रेनबो इमोजी जैसे अन्य कई ट्रेंडिंग लिस्ट में चल रहे हैं। इमोजी मेकअप चैलेंज ट्रेंड को खासकर लड़कियों में काफी अपनाया जा रहा है। इस चैलेंज में वह सेल्फ थॉट इमोजी मेकअप करके अपनी फोटो पोस्ट कर रही हैं। इन्हें इंटरनेट मीडिया पर लोगों की खूब वाहवाही मिल रही है।

क्या होता है इमोजी मेकअप

इमोजी मेकअप को चेहरे पर इंटरनेट मीडिया पर इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी को तरह-तरह के रंगों के इस्तेमाल से क्रिएट किया जाता है। इस समय हार्ट शेप इमोजी, वाओ इमोजी, पिंक हार्ट इमोजी, रेनबो इमोजी इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

यह भी पढ़ें - पंजाबः गुरुद्वारा के सेवादार ने किशोरी से दुष्कर्म कर बनाई वीडियो, वायरल करने की धमकी दे घरवालों से ऐंठे 5 लाख

यह भी पढ़ें - प्यार में पागल ओडिशा की महिला जा रही थी पाकिस्‍तान, करतारपुर कॉरिडोर बंद रहने से पकडी गई

chat bot
आपका साथी