कल बंद रहेगी इलेक्ट्रानिक्स मार्केट

कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान को इलेक्ट्रानिक्स मार्केट एसोसिएशन ने समर्थन दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:23 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:23 PM (IST)
कल बंद रहेगी इलेक्ट्रानिक्स मार्केट
कल बंद रहेगी इलेक्ट्रानिक्स मार्केट

जागरण संवाददाता, जालंधर

कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान का इलेक्ट्रानिक्स वेलफेयर सोसाइटी फगवाड़ा गेट ने भी समर्थन किया है। इस संबंध में शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया ने कहा कि सभी इलेक्ट्रानिक्स मार्केट के व्यापारी किसानों का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर देश का अन्नदाता पिछले लंबे अर्से से आंदोलन करने को विवश है। बावजूद इसके सरकार द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को फगवाड़ा गेट, चहार बाग मार्केट, शेर-ए-पंजाब मार्केट, हांगकांग प्लाजा मार्केट, सिटी मार्केट, रेलवे रोड मार्केट, गुरुनानक मार्केट, भगत सिंह चौक मार्केट, मिलाप चौक मार्केट, गुरुनानक मार्केट, प्रताप बाग मार्केट व आहुजा मार्केट बंद रखी जाएगी। इस दौरान उनके साथ पाली भसीन, हरप्रीत सिंह लवली, सरबजीत सिंह साहनी, विकास कुमार, मनीष अरोरा, बलबीर सिंह, हरविदर सिंह, अश्वनी कुमार, विकास, काकू छाबड़ा, अमरदीप सिंह, विशाल सचदेवा, प्रिस जोड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी