बिजली मुलाजिमों की हड़ताल खत्म, आज से करेंगे ड्यूटी

पंजाब सरकार की तरफ से कुछ मांगें मान लिए जाने के बाद हड़ताल पर चल रहे पीएसईबी अकाउंट आडिट एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज अधिकारी शुक्रवार से काम पर लौट आएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:36 PM (IST)
बिजली मुलाजिमों की हड़ताल खत्म, आज से करेंगे ड्यूटी
बिजली मुलाजिमों की हड़ताल खत्म, आज से करेंगे ड्यूटी

जागरण संवाददाता, जालंधर

पंजाब सरकार की तरफ से कुछ मांगें मान लिए जाने के बाद हड़ताल पर चल रहे पीएसईबी अकाउंट, आडिट एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज अधिकारी शुक्रवार से काम पर लौट आएंगे। हालांकि ज्वाइंट फोरम की तरफ से चेतावनी दी गई है कि अगर मैनेजमेंट ने पांच दिसंबर तक मास कैजुअल लीव के समय को रेगुलर न किया तथा तुरंत वेतन एवं पेंशन रिलीज न की तो छह दिसंबर से संघर्ष दोबारा शुरू हो जाएगा। अधिकारी बीती 23 नवंबर से हड़ताल पर थे।

अध्यक्ष चंद्रशेखर महेंद्रू ने कहा कि हड़ताल खत्म करने संबंधी फैसला बाद दोपहर पहुंचा है। इस वजह से अब अधिकारी शुक्रवार से काम पर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों को जमा करने का कार्य बिल्कुल बंद नहीं था, बल्कि 30 नवंबर से कुछ मुलाजिमों की तरफ से काम शुरू किया जा चुका था। दूसरी तरफ वीरवार को भी पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के नार्थ जोन मुख्यालय शक्ति सदन के समक्ष धरना दिया गया।

chat bot
आपका साथी