सक्रिय होने लगा कोरोना, एक माह बाद आठ नए मामले

कोरोना फिर से सक्रिय होने लगा है। बुधवार को एक माह बाद फिर से आठ मरीज रिपोर्ट हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:44 PM (IST)
सक्रिय होने लगा कोरोना, एक माह बाद आठ नए मामले
सक्रिय होने लगा कोरोना, एक माह बाद आठ नए मामले

जागरण संवाददाता, जालंधर

कोरोना फिर से सक्रिय होने लगा है। बुधवार को एक माह बाद फिर से एक दिन में मरीजों की संख्या आठ तक पहुंच गई। इससे पहले 27 सितंबर को कोरोना के नौ मामले सामने आए थे। कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। एक मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचा।

पिछले दस दिन में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 20 से 36 तक पहुंच गई है। इससे पहले 12 और 18 अक्टूबर को कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया था। सेहत विभाग के अनुसार सेना अस्पताल से तीन में से दो बच्चे कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। इसके अलावा अमन नगर इलाके से एक ही परिवार के दो सदस्य, प्रतापपुरा, गांदरा और अशोक विहार से मरीज शामिल है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क पहनने, आपस में दो मीटर की दूरी और बार-बार साबुन से हाथ धोने की नीतियों को प्राथमिकता देने की बात कही है। अक्टूबर--मरीज--सक्रिय मरीज

18 00 20

19 04 23

20 01 23

21 03 23

22 02 23

23 06 27

24 05 29

25 04 29

26 01 29

27 08 36 सिर्फ 4088 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जालंधर: कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लगवाने की संख्या में लगातार गिरावट आने लगी है। हालांकि सेहत विभाग के स्टाक में 70 हजार के करीब वैक्सीन पड़ी है। वीरवार को जिले के सरकारी और गैर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी।

बुधवार को जिले के 126 सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में 4088 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि बुधवार को रूटीन टीकाकरण होने की वजह से कोरोना वैक्सीन की संख्या में गिरावट आई है। वीरवार को इसकी तादाद बढ़ेगी। जिले में 1427497 लोगों को पहली और 670804 को दूसरी डोज लग चुकी है।

---- कोरोना मीटर

24 घंटे में नए मामले : 08

कुल सक्रिय मरीज : 36

24 घंटे में टीकाकरण : 4088

कुल टीकाकरण : 2098301

----- आज यहां लगेगी वैक्सीन

- लक्की आयल सेंटर, गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू।

- अपोलो हेल्थ केयर क्लीनिक , ट्रासपोर्ट नगर।

chat bot
आपका साथी