घनी आबादी में पैर पसारने लगा डेंगू, आठ नए मरीज रिपोर्ट

बरसात थमने के साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:13 PM (IST)
घनी आबादी में पैर पसारने लगा डेंगू, आठ नए मरीज रिपोर्ट
घनी आबादी में पैर पसारने लगा डेंगू, आठ नए मरीज रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, जालंधर

बरसात थमने के साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होने लगा है। डेंगू शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में पैर पसारने लगा है। सोमवार को डेंगू के आठ नए मामले सामने आए। अब तक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है। कोरोना, स्क्रब टायफस और स्वाइन फ्लू के साथ-साथ डेंगू के मामले सामने आने से सेहत विभाग में अफरा-तफरी मची हुई है। इसको लेकर सिविल अस्पताल में डेंगू वार्ड तैयार कर लिया गया है।

जिला एपिडेमियोलाजिस्ट डा. अदित्यपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को सिविल अस्पताल की लैब में डेंगू के 33 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान 13 को डेंगू होने की पुष्टि हुई। इनमें से आठ मरीज जालंधर और पांच मरीज होशियारपुर, कपूरथला व पठानकोट से संबंधित हैं। जिले के मरीजों में पांच अर्बन और तीन रूरल एरिया से संबंधित हैं। मरीज भार्गव नगर, गुरु नानक नगर, गोपाल नगर फिल्लौर, शाहकोट व करतारपुर से संबंधित हैं। सेहत विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों का दौरा कर सर्वे करेंगी और कीटनाशक दवा का छिड़काव भी करेंगी। सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. सुरजीत सिंह का कहना है कि अस्पताल में डेंगू का तीन मरीज और दो संदिग्ध डेंगू के मरीज दाखिल हैं। डेंगू वार्ड तैयार कर मरीजों के इलाज के लिए पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। उधर, सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह का कहना है कि डेंगू के इलाज को लेकर ब्लाक स्तर पर भी डाक्टरों को बेड आरक्षित करने के लिए हिदायतें जारी की गई हैं। इसके अलावा रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की गई हैं।

chat bot
आपका साथी