शिक्षा सचिव ने किया बाजवा कलां व निहालूवाल स्कूल का निरीक्षण

सचिव कृष्ण कुमार ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजवा कलां और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालूवाल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:50 PM (IST)
शिक्षा सचिव ने किया बाजवा कलां 
व निहालूवाल स्कूल का निरीक्षण
शिक्षा सचिव ने किया बाजवा कलां व निहालूवाल स्कूल का निरीक्षण

संवाद सूत्र, शाहकोट : शिक्षा विभाग पंजाब के सचिव कृष्ण कुमार की ओर से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजवा कलां और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालूवाल का अचानक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर शिक्षा सचिव ने बाजवा कला स्कूल में स्कूल इंचार्ज लेक्चरर देवराज से स्कूल संबंधी जानकारी हासिल की तथा स्कूल स्टाफ के साथ बैठक करके उनकी प्रशंसा की।

इस मौके पर लेक्चरर देवराज ने उन्हें स्कूल में प्रिसिपल न होने से आ रही मुश्किलों के बारे में भी परिचित करवाया, जिस पर शिक्षा सचिव ने जल्द ही स्कूल में प्रिसिपल भेजने का विश्वास दिलाया। इस दौरान सचिव कृष्ण कुमार की ओर से स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत की गई तथा उन्होंने स्टाफ को स्कूल का नतीजा 100 फीसदी लाने के लिए उत्साहित किया। इसी ही तरह शिक्षा सचिव की ओर से निहालूबाल स्कूल का अचानक दौरा करके लेक्चरर संदीप कौर की ओर से स्कूल के बारे में जानकारी हासिल की गई तथा उन्होंने प्रिसिपल जसपाल जीत कौर की देखरेख में चल रहे निहालूवाल स्कूल के बढि़या प्रबंधों की प्रशंसा भी की। मौके पर बाजवा कलां में लेक्चरर राजविदर सिंह धंजू, लेक्चरर परमजीत सिंह, लेक्चरर दलजिदर सिंह, मास्टर पृथ्वीपाल सिंह, अमर सिंह और निहालूवाल स्कूल में सुखविदर जीत सिंह डीपीई, विवेक कोड़ा, संजीव कुमार, रजिदर पाल सिंह तथा और स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी