शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला बोले, चार महीने में तैयार होगी स्कूल स्तर पर स्पोर्ट्स पॉलिसी Jalandhar News

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले चार महीनों में स्कूल स्तर पर खेल पॉलिसी तैयार की जा रही है। गांव में मैदान तैयार किए जाएंगे जिसमें बच्चे विभिन्न खेलों में भागीदारी करें।

By Edited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 09:33 AM (IST)
शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला बोले, चार महीने में तैयार होगी स्कूल स्तर पर स्पोर्ट्स पॉलिसी Jalandhar News
शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला बोले, चार महीने में तैयार होगी स्कूल स्तर पर स्पोर्ट्स पॉलिसी Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में शुरू हुई इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आदर्श नगर की छात्राओं ने भजन पेश करके किया। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला, विधायक परगट सिंह, विधायक राजिंदर बेरी ने आसमान में गुब्बारे छोड़े और टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री टीमों के खिलाड़ियों से मिले और मैच में बेहतर प्रदर्शन जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में खेल ढांचे की कमी है। मैदानों की कमी है जिसके चलते ग्रास रूट खिलाड़ी कम तैयार हो रहे हैं। आने वाले चार महीनों में स्कूल स्तर पर खेल पॉलिसी तैयार की जा रही है। गांव में मैदान तैयार किए जाएंगे, जिसमें बच्चे विभिन्न खेलों में भागीदारी करें।

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेहरू गार्डन में हॉकी विंग बंद होने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके बारे में जानकारी नहीं है। विंग बंद होने संबंधी संबंधित विभाग से पूछा जाएगा। क्या कारण रहा कि हॉकी विंग स्कूल से बंद करना पड़ा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी जो खेलों से जुड़ेगे विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर डीसी वरिंदर शर्मा, सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एडीसी जसबीर सिंह, एसडीएम इकबाल सिंह संधू, डीसीपी अरुण सैनी, एसडीएम जय इंद्र सिंह, ओलंपियन दविंदर सिंह गरचा, कैप्टन इंद्रजीत सिंह धामी, सुरिंदर सिंह भापा, अरुण श्रीवास्तव, आरएस नागपाल, विजय कुमार, डीईओ सेकेंडरी हरिंदरपाल सिंह, डीईओ प्राइमरी रामपाल, गुरिंदर सिंह संघा व अन्य उपस्थित थे।

डेविएट के विद्यार्थियों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

डेविएट के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए आए हुए मेहमामों का दिल जीत लिया। पंजाबी गीतों में भंगड़ा की प्रस्तुति दी। पंजाबी गीत 'कुड़ी ने दिल मंगेया' साथो न हो गई' व 'सुन सोनिए' पर भंगड़ा की प्रस्तुति दी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी