विद्यार्थियों में कम्प्यूटर साइंस में रोचकता बढ़ाने को शिक्षा विभाग ने पंजाब में लगाए 220 ब्लाक मेंटोर, सूची जारी Jalandhar News

पंजाब में शिक्षा विभाग ने अब कम्प्यूटर साइंस विषय में विद्यार्थियों की परफार्मेंस को बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिले में ब्लाक मेंटोर कम्प्यूटर साइंस लगाने की तैयारी कर ली है। ब्लाक मेंटोर कम्प्यूटर नालेज व ज्ञान को बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से गतिविधियां व एक्टिविटीज करेंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:47 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:47 AM (IST)
विद्यार्थियों में कम्प्यूटर साइंस में रोचकता बढ़ाने को शिक्षा विभाग ने पंजाब में लगाए 220 ब्लाक मेंटोर, सूची जारी Jalandhar News
पंजाब में शिक्षा विभाग ने 220 कम्प्यूटर फैकल्टीज की ड्यूटियां बतौर बीएम कम्प्यूटर साइंस लगा दी है।

जालंधर [अंकित शर्मा]। पंजाब में शिक्षा विभाग की तरफ से अब कम्प्यूटर साइंस विषय में विद्यार्थियों की परफार्मेंस को बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिले में ब्लाक मेंटोर कम्प्यूटर साइंस लगाए जाएंगे। जो अपने-अपने ब्लाकों में अपने-अपने विषय के विकास के लिए कार्य करेंगे और विद्यार्थियों की रूचियों को भी जानेंगे। उनमें कम्प्यूटर नालेज व ज्ञान को बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से गतिविधियां व एक्टिविटीज करेंगे।

इसे लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से 220 कम्प्यूटर फैकल्टीज की ड्यूटियां बतौर बीएम कम्प्यूटर साइंस लगा दी हैं और उनकी सूची जारी कर दी गई हैं। डायरेक्टर शिक्षा विभाग सीनियर सेकेंडरी पंजाब सुखजीत पाल सिंह ने हिदायतों के तहत सभी को जिम्मेदारियां देकर कम्प्यूटर साइंस विषय को बेहतरी के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसमें यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ किसी प्रकार की कोई भी अलग से भत्ता नहीं दिया जाएगा।

जालंधर के 17, अमृतसर के 15, बरनाला के चार, बठिंडा के सात, फरीदकोट के पांच, फतेहगढ़ साहिब के आठ, फाजिल्का के आठ, फिरोजपुर के 11, गुरदासपुर के 19, होशियारपुर के 21, कपूरथला के 9, लुधियाना के 19, मानसा के पांच, मोगा के छह, मुक्तसर के छह, एसबीएस नगर के सात, पठानकोट के सात, पटियाला के 16, रूप नगर के 10, एसएएस नगर के आठ, संगरूर के 12 और तरन तारन के नौ फैक्लटी शिक्षक शामिल किए गए हैं। जिन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। वे अपने-अपने ब्लाक के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से भी राफ्ता कायम करेंगे। जिसके बाद विषय को लेकर कार्य करेंगे और विद्यार्थियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी निरंतर

बनाएंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी