सूबे के 2706 स्कूलों में छठी से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए हेडफोन भेजे

अब शिक्षा विभाग ने सूबे के 2706 सरकारी स्कूलों में हैडफोन मुहैया करवाए हैं ताकि वे स्कूलों में बनाई गई एजुसेट ई-लाईब्रेरी में हेडफोन के जरिए प्रैक्टिस कर सकें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:14 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:14 AM (IST)
सूबे के 2706 स्कूलों में छठी से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए हेडफोन भेजे
सूबे के 2706 स्कूलों में छठी से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए हेडफोन भेजे

जागरण संवाददाता, जालंधर : सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का शब्दों का उच्चारण सही हो इसलिए शिक्षक उनकी बोलने की शैली पर फोकस करेंगे। इसके लिए पहले ही ई-कंटेंट तैयार करके मुहैया करवाया चुका है। अब शिक्षा विभाग ने सूबे के 2706 सरकारी स्कूलों में हैडफोन मुहैया करवाए हैं ताकि वे स्कूलों में बनाई गई एजुसेट ई-लाईब्रेरी में हेडफोन के जरिए प्रैक्टिस कर सकें। इसे लेकर निरंतर शिक्षकों की तरफ से गतिविधियां करवाई जाएंगी, रिकार्ड किए गए लेक्चरर्स भी सुनने के लिए दिए जाएंगे ताकि बच्चों को पता चल सके कि किन शब्दों का उच्चारण कैसे किया जाता है। इसे लेकर एससीइआरटी पंजाब के डायरेक्टर ने सभी सरकारी स्कूलों के मुखियों को हिदायतें जारी की है। यह सुविधा छठी से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए है। इसके लिए आडियो क्लिप्स को कम्प्यूटर में डाउनलोड किया जाएगा। विद्यार्थियों की लिस्निंग स्किल यानि कि सुनने की शैली को सुधारने के लिए प्रैक्टिस करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी