एक ही जमीन का दो बार किया बयाना, मामला दर्ज

आदमपुर में एक ही जमीन का दो बार बयाना करने पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले लद्देवाली निवासी सेवा सिंह के खिलाफ थाना बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:30 PM (IST)
एक ही जमीन का दो बार किया बयाना, मामला दर्ज
एक ही जमीन का दो बार किया बयाना, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, जालंधर : आदमपुर में एक ही जमीन का दो बार बयाना करने पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले लद्देवाली निवासी सेवा सिंह के खिलाफ थाना बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में हरगोबिद नगर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसने आदमपुर के गांव मेहमदपुर में 20 कनाल 207 वर्ग फुट जमीन का सौदा किया था। इसके बाद एक लाख कैश और 29 लाख रुपये का चेक बयाने के तौर पर दिया। सेवा सिंह ने उसे बताया था कि जमीन की मालिक बलविदर कौर है, जो विदेश में रहती है। उसने कहा था कि वो उससे हल्फिया बयान मंगवा लेगा कि उसे जमीन को बेचने में कोई आपत्ति नहीं है। बाद में पता चला कि सेवा सिंह ने जमीन का सौदा पहले से ही सोढल रोड निवासी ईश्वर चंद व देवराज से कर चुका है और उससे भी 28.50 लाख रुपये बयाने के तौर पर लिए हैं। इसके बाद उसने पैसे वापस मांगे लेकिन न तो पैसे वापस मिले और न ही जमीन का बयाना किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सेवा सिंह के खिलाफ पहले से ही कई केस धोखाधड़ी के चल रहे हैं। पुलिस ने जांच के बाद सेवा सिंह के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी