कपूरथला से नशीली गोलियां लाता था नशा तस्कर चिड़ी

नशा तस्कर चिड़ी कपूरथला से नशीली गोलियां खरीदकर लाता था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 09:04 PM (IST)
कपूरथला से नशीली गोलियां 
लाता था नशा तस्कर चिड़ी
कपूरथला से नशीली गोलियां लाता था नशा तस्कर चिड़ी

जागरण संवाददाता, जालंधर : थाना सदर पुलिस द्वारा मेडिकल नशे के साथ गिरफ्तार किया गया गांव कादियांवाली का नशा तस्कर चिड़ी कपूरथला से नशीली गोलियां खरीदकर लाता था, जिसे वह जमशेर खास के क्षेत्र में अपने भरोसेमंद ग्राहकों को बेचता था। एसएचओ रेशम सिंह ने बताया कि कादियांवाली निवासी जसपाल सिंह उर्फ चिड़ी ने बताया है कि वह कपूरथला के गांव लाटियांवाल से पिछले काफ समय से मेडिकल नशा खरीद कर ला रहा है। लाटियांवाल में रहते एक तस्कर को फोन पर संपर्क करता था, जिसके बाद उसकी बताई लोकेशन पर पहुंचकर वह उससे नशे की खेप खरीदकर वापस गांव लौटता था। एसएचओ ने बताया कि पुलिस आरोपित से पूछताछ कर कपूरथला के उक्त नशा तस्कर का पता लगाने में जुटी है।

थाना सदर पुलिस ने नशा तस्करी, हत्या को कोशिश व मारपीट के दस मामलों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके उक्त आरोपित को शनिवार को गांव कादियांवाली टी प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपित के पास से 107 नशीली गोलियां बरामद हुई थीं। वहीं जांच में सामने आया था कि उक्त आरोपित पर अंतिम केस थाना लांबड़ा में साल 2017 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ था, जिस में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आकर फरार हो गया था। कोर्ट ने एक साल पहले उक्त आरोपित को भगोड़ा घोषित कर दिया था, जिस के बाद से थाना लांबड़ा पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी कि इस बीच शनिवार को थाना सदर पुलिस के हत्थे वह मेडिकल नशे के साथ चढ़ गया।

chat bot
आपका साथी