फगवाड़ा से लाकर करता था हेरोइन की सप्लाई, गिरफ्तार

स्पेशल आपरेशन यूनिट ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान लाडी निवासी चपली चौक भार्गव कैंप के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:28 PM (IST)
फगवाड़ा से लाकर करता था हेरोइन की सप्लाई, गिरफ्तार
फगवाड़ा से लाकर करता था हेरोइन की सप्लाई, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जालंधर : स्पेशल आपरेशन यूनिट ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान लाडी निवासी चपली चौक भार्गव कैंप के रूप में हुई है। डीसीपी जयकिरण जीत सिंह तेजा ने बताया कि एसओयू की टीम ने मान नगर के पास नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्हें एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर तलाशी ली तो हेरोइन मिली। उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने माना कि वह लेदर कांप्लेक्स स्थित एक क्रिकेट किट बनाने की कंपनी में काम करता है और कुछ साल पहले हुई पिता की मौत के बाद गलत संगत में पड़कर हेरोइन की सप्लाई करने लगा था। वह फगवाड़ा निवासी एक नशा तस्कर से नशे की खेप लाकर जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में सप्लाई करता था। फगवाड़ा निवासी हेरोइन तस्कर आरोपित का पुराना जानकार है जिसके बाद पुलिस ने फगवाड़ा निवासी को रडार पर लिया है। वह फरार हो गया है।

chat bot
आपका साथी