जालंधर में कोविड प्रभावित इलाकों में डा. संजीव ने करवाया स्प्रे, बोले- टेलीकम्युनिकेशन के लिए जल्द डॉक्टरों की हेल्पलाइन शुरू होगी

जालंधर में आम आदमी पार्टी पंजाब के डाक्टर विंग के सह अध्यक्ष एवं विधानसभा हल्का जालंधर सेंट्रल के पूर्व इंचार्ज डा. संजीव शर्मा ने कोविड-19 प्रभावित इलाकों में स्प्रे करवाने की मुहिम शुरू की है। डा. संजीव ने करोल बाग कोट रामदास आबादी बेअंत नगर में स्प्रे करवाया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 03:31 PM (IST)
जालंधर में कोविड प्रभावित इलाकों में डा. संजीव ने करवाया स्प्रे, बोले- टेलीकम्युनिकेशन के लिए जल्द डॉक्टरों की हेल्पलाइन शुरू होगी
जालंधर में कोविड प्रभावित इलाकों में सैनिटाइजर स्प्रे करवाते हुए डा. संजीव।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में आम आदमी पार्टी पंजाब के डाक्टर विंग के सह अध्यक्ष एवं विधानसभा हल्का जालंधर सेंट्रल के पूर्व इंचार्ज डा. संजीव शर्मा ने कोविड-19 प्रभावित इलाकों में स्प्रे करवाने की मुहिम शुरू की है। डा. संजीव शर्मा ने सेंट्रल हलके के करोल बाग, कोट रामदास, आबादी, बेअंत नगर इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट और टिवन डाइऑक्साइड सलूशन का स्प्रे करवाया है। डा. संजीव शर्मा ने कहा है कि उन्हें जहां भी लगता है कि संबंधित क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तो वह उस इलाके में जाकर अपने वॉलंटियर्स के साथ स्प्रे करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  RL Bhatia Passed Away: 1984 के सिख दंगों में जीत दर्ज कर बचाई थी कांग्रेस की साख, बाद में नवजोत सिंह सिद्धू से खाई मात

उन्होंने बताया कि सर्जिकल मास्क भी लोगों को वितरित किए जा रहे हैं और उनका महत्व भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जालंधर सेंट्रल हल्के में टेलीकम्युनिकेशन के लिए जल्द ही डाक्टरों की हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। इस मौके पर आप के वरिष्ठ नेता सुभाष प्रभाकर, ब्लॉक अध्यक्ष तेजपाल सिंह और मनजीत सिंह, राजिंदर विरदी, राजीव आनंद, तरलोक चंद और क्षेत्र के वॉलिंटियर्स उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Ludhiana Black Fungus ALERT! लुधियाना में ब्लैक फंगस, चपेट में आए कोरोना को मात देने वाले 20 लोग, कुछ की आंखें व जबड़े निकाले

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी