पीसीएमएसडी कालेज की प्रिसिपल डा. किरण सेवामुक्त

पीसीएम एसडी कालेज की प्रिसिपल डा. किरण अरोड़ा 17 साल की सेवाएं देने के बाद सेवामुक्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:04 PM (IST)
पीसीएमएसडी कालेज की प्रिसिपल डा. किरण सेवामुक्त
पीसीएमएसडी कालेज की प्रिसिपल डा. किरण सेवामुक्त

जासं, जालंधर : पीसीएम एसडी कालेज की प्रिसिपल डा. किरण अरोड़ा 17 साल की सेवाएं देने के बाद सेवामुक्त हो गई। अब उनके स्थान पर डा. पूजा पराशर ने बतौर प्रिसिपल की जिम्मेदारी संभाल ली। कालेज की गवर्निंग बाडी की तरफ से उन्हें विदाई पार्टी दी गई। कार्यक्रम की संयोजक व डीएसएसडी बोर्ड एडवाइजर सीएम मारकंडा, प्रधान नरेश कुमार बुधिया ने प्रिसिपल डा. अरोड़ा और उनके परिवार का फूलों से स्वागत किया। गवर्निंग बाडी सदस्य डीके जोशी ने कहा कि उनकी मेहनत के बदौलत कालेज ने नैक में 2005 में ए ग्रेड और 2016 में ए प्लस ग्रेड हासिल किया। डा. पीसी मारकंडा ने अपना फेयरवेल संदेश भेजा। सचिव विनोद दादा ने डा. किरण अरोरा की मेहनत व समर्पण भाव से कार्य करने की सराहना की। इस कार्यकय्म में गवर्निंग बाडी के सभी सदस्य राजेश पूरी, प्रवीण दादा, राजीव बुधिया, रमन बुधिया, टीएन लामा, प्रमोद चोपड़ा थे।

--------------------------------------------------------------- इधर करतारपुर में सरकारी स्कूल का नतीजा बेहतर

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्लस टू साइंस ग्रुप का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रिसिपल नवतेज सिंह बल ने बताया कि सलोनी गोगना ने 88.8 प्रतिशत लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। जबकि लवप्रीत ने 88 प्रतिशत अंकों से दूसरा, सलोनी ने 85 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा बेनूका ने 84.6 प्रतिशत, अंशप्रीत 82.4 प्रतिशत, साहिल 82.4 प्रतिशत, दीक्षांत 81.6 प्रतिशत, प्रेरणा 81.4 प्रतिशत, हितेश 80.6 प्रतिशत, पूजा 80.2 प्रतिशत, पूजा 80 प्रतिशत अंक लेकर शानदार प्रदर्शन किया। अच्छे परिणाम पर लेक्चरर अजय बाहरी, लेक्चरर हरप्रीत कौर, लेक्चरर अनिता कुमारी, अध्यापक रजनी कालिया, संगीता शर्मा व सुखविदर कौर ने सभी बच्चों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी