हरिवल्लभ संगीत सम्मेलनः लाइव कवरेज के लिए दूरदर्शन ने मांगे 14.40 लाख Jalandhar News

144वें हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन में वार्षिक संगीत मुकाबले 24 से 26 दिसंबर तक करवाए जाएंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 04:22 PM (IST)
हरिवल्लभ संगीत सम्मेलनः लाइव कवरेज के लिए दूरदर्शन ने मांगे 14.40 लाख Jalandhar News
हरिवल्लभ संगीत सम्मेलनः लाइव कवरेज के लिए दूरदर्शन ने मांगे 14.40 लाख Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। शास्त्रीय संगीत को विश्व स्तर पर बढ़ावा दे रही संस्था श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत महासभा 27 से 29 दिसंबर तक संगीत महाकुंभ ‘हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन’ करवाने जा रही है। इसकी लाइव कवरेज के लिए दूरदर्शन ने 4.80 लाख रुपये प्रति दिन (तीन दिन के 14.40 लाख) की मांग की है। ऐसा प्रसार भारती की हिदायतों के मुताबिक करने का दावा किया है। हालांकि महासभा ने इतनी राशि देने में असमर्थता जताई है।

संगीत सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान सम्मेलन के कार्ड का विमोचन किया गया। सभा की प्रधान पूर्णिमा बेरी, महासचिव दीपक बाली व डायरेक्टर इंजीनियर एसएस अजीमल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुडुचेरी के पूर्व उप राज्यपाल इकबाल सिंह, डीसी वरिंदर शर्मा व एडीसी (विकास) कुलवंत सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।

इस वर्ष इंजीनियर एसएस अजीमल को हरिवल्लभ सेवा सम्मान

पूर्णिमा बेरी ने बताया कि पहले दूरदर्शन सम्मेलन की लाइव करवरेज निःशुल्क करता था। इस बार राशि मांगी गई है जिसे अदा नहीं किया जा सकता। सभा शास्त्रीय संगीत प्रमोट करने का प्लेटफार्म है। उन्होंने इस वर्ष इंजीनियर एसएस अजीमल को हरिवल्लभ सेवा सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की। सम्मेलन में पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बदनौर भी शामिल होंगे। नॉर्थ जोन क्लचर सेंटर पटियाला की ओर से विभिन्न प्रदेशों के 15 स्टाल लगाए जाएंगे।

27 से 29 दिसंबर तक चलेगा संगीत सम्मेलन

दीपक बाली ने कहा कि वार्षिक संगीत मुकाबले 24 से 26 दिसंबर तक करवाए जाएंगे। 27 से 29 दिसंबर तक होने वाले 144वें हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन में विश्व भर से संगीत जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी। इसमें एस पदमकर सोलंकी, पंडित विनोद कुमार द्विवेदी, पंडित नरिंदर नाथ धार, पंडित अजोय चक्रवती, डॉ. एन राजन, शश्वती मंडल, जसकरण सिंह, व्रमानती सरकार, ललित सिसोदिया, रश्मि चौधरी, पार्थ प्रीतम राय, उमाकांत गुंदेचा, पंडित रमाकांत गुंदेचा, विजय घाते, सुरंजन खांडेलकर, मिलंद कुलकर्णी, बेगम प्रवीण सुल्ताना, किरणपाल सिंह, सिद्धेश्वर, सिमरनप्रीत सिंह, कशिश मित्तल, नित्यानन्द सहित कई संगीतकार शामिल होंगे।

इस मौके पर इकबाल सिंह ने सभा द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। डीसी ने कहा कि हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन के मद्देनजर ट्रैफिक, पार्किंग व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। मौके पर डीसीपी अरुण सैनी, अमित कुमार, गुरमीत सिंह व सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी