सात मार्च तक चलेगा श्री राम मंदिर के लिए धन संग्रहण अभियान

जागरण संवाददाता, जालंधर : अयोध्या में बनने जा रहे श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर जारी धन संग्रहित व स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:35 PM (IST)
सात मार्च तक चलेगा श्री राम मंदिर के लिए धन संग्रहण अभियान
सात मार्च तक चलेगा श्री राम मंदिर के लिए धन संग्रहण अभियान

जागरण संवाददाता, जालंधर : अयोध्या में बनने जा रहे श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर जारी धन संग्रहित व संपर्क अभियान की समय अवधि बढ़ाकर 27 फरवरी से बढ़कर सात मार्च तक कर दी गई है। ऐसा श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में तेजी के साथ बढ़े उत्साह के चलते किया गया है। इस बारे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के नगर संयोजक सुनील दत्ता बताते हैं कि अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए योगदान देने के लिए लोगों में बहुत उत्साह है। अभी तक जिले के लोगों ने 3.75 करोड़ रुपये की राशि का सहयोग दिया है। राम भक्त इसके लिए तेजी के साथ आगे आ रहे है। इस दौरान दत्ता ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक फैसले को लेकर देश ही नहीं विदेशों में रह रहे श्री राम भक्त भी उत्साहित है। लंबे अर्से के बाद देशवासियों को यह बेहतर अवसर प्राप्त हुआ है। इस मौके पर नई उड़ान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जारी की। इसके साथ ही मंदिर निर्माण को लेकर निरंतर सहयोग देते रहने का विश्वास दिलाया।

chat bot
आपका साथी