दूसरे दिन भी बंद रही दकोहा रेलवे क्रासिग

दकोहा रेलवे कासिंग शनिवार को लगातार दूसरे दिन बंद रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:15 PM (IST)
दूसरे दिन भी बंद रही दकोहा रेलवे क्रासिग
दूसरे दिन भी बंद रही दकोहा रेलवे क्रासिग

जागरण संवाददाता, जालंधर

अति व्यस्त जालंधर-दिल्ली रेल खंड पर जालंधर छावनी रेलवे स्टेशन के बेहद नजदीक स्थित दकोहा रेलवे क्रासिग लगातार दूसरे दिन भी बंद रखी गई। रेलवे क्रासिग के नजदीक ट्रैक बदलने का काम चल रहा है, जिस वजह से रेलवे क्रासिग को सामान्य यातायात के लिए तीन दिन बंद रखा जाना है। रेलवे क्रॉसिग रोजाना सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक रेलवे क्रॉसिग बंद रखी जा रही है। शनिवार को यहां 80 मीटर ट्रैक बदला गया।

दकोहा रेलवे क्रॉसिग के बंद रहने के चलते संबंधित क्षेत्र के लोग कैंट रेलवे स्टेशन के पिछले हिस्से में स्थित एक संकरी रोड से होते हुए रामा मंडी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से यू टर्न लेकर रामा मंडी चौक तक पहुंच रहे हैं। इसी तरह से शहर के भीतर से दोकोहा जाने वाले लोग रामा मंडी चौक से होशियारपुर रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिज से नीचे उतर कर यू-टर्न ले कर वापस दोकोहा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इसी तरह से फगवाड़ा की तरफ जाने वाले लोग वाया धन्नोवाली रेलवे क्रासिग से होते हुए हाईवे पर प्रवेश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी