डाक्टरों ने शिक्षा मंत्री को बताई समस्याएं

शिक्षा एवं खेल मंत्री परगट सिंह के साथ रविवार को शहर के डाक्टरों ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:37 PM (IST)
डाक्टरों ने शिक्षा मंत्री को बताई समस्याएं
डाक्टरों ने शिक्षा मंत्री को बताई समस्याएं

जागरण संवाददाता, जालंधर

शिक्षा एवं खेल मंत्री परगट सिंह के साथ रविवार को शहर के डाक्टरों ने बैठक की। इसमें डाक्टरों ने शिक्षा मंत्री से अपनी समस्याएं बताई।

डा. मुकेश गुप्ता ने कहा कि मेडिकल एजुकेशन पर फोकस किया जाए और सिविल अस्पताल की व्यवस्था में सुधर किया जाए। सिस्टम में पारदर्शिता हो। डाक्टरों का एक पैनल बनाया जाए। इस पर परगट सिंह ने कहा कि हमारे देश में क्वालिटी नहीं है। हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम पर काम करने की जरूरत है। उच्च शिक्षा में एक प्रिसिपल के पास दस कालेज का चार्ज है, जबकि 2500 की जगह केवल 350 लेक्चरर हैं। हर फील्ड में एक्सपर्ट की जरूरत है, जो कि सिस्टम को सही ढंग से चला सके। युवाओं और पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति में आना चाहिए, ताकि सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि वह डाक्टरों के सुझाव सेहत मंत्री पहुंचाएंगे। इस मौके पर डा. जोगिदर अरोड़ा, डा. टीएल चोपड़ा, डा. इंदरजीत खन्ना, डा. ललित चावला, डा. हरजीत भारती, चंद्रमोहन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी